वाहनों की खुदरा बिक्री जून तिमाही में 9% बढ़ी: उद्योग संगठन फाडा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Jul, 2024 06:27 PM

retail sales of vehicles increased by nine percent in june quarter

वाहनों की खुदरा बिक्री चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में नौ प्रतिशत बढ़कर 61,91,225 इकाई रही। ट्रैक्टर को छोड़कर सभी वाहन खंडों की बिक्री में वृद्धि हुई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सोमवार को यह जानकारी दी। कुल खुदरा बिक्री...

नई दिल्लीः वाहनों की खुदरा बिक्री चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में नौ प्रतिशत बढ़कर 61,91,225 इकाई रही। ट्रैक्टर को छोड़कर सभी वाहन खंडों की बिक्री में वृद्धि हुई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सोमवार को यह जानकारी दी। कुल खुदरा बिक्री जून में बढ़कर 61,91,225 इकाई हो गई, जो बीते वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 56,59,060 इकाई थी। यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 2.53 प्रतिशत बढ़कर 9,20,047 इकाई रही, जो एक साल पहले 8,97,361 इकाई थी।

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बयान में कहा, ‘‘मजबूत बुकिंग और ग्राहक संख्या में वृद्धि के बावजूद, उच्च प्रतिस्पर्धा, अतिरिक्त आपूर्ति और छूट ने यात्री वाहन खंड में लगातार विकास के लिए चुनौतियां पेश कीं।'' उन्होंने कहा कि चुनाव, अत्यधिक गर्मी और बाजार में नकदी के मुद्दों से बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा। सिंघानिया ने कहा कि अत्यधिक गर्मी के कारण मई में शोरूम में आने वालों की संख्या में 18 प्रतिशत की कमी आई। जून के अंत तक माल भंडार का स्तर 62-67 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 

उन्होंने कहा, ‘‘उत्पाद की उपलब्धता में सुधार और मांग बढ़ाने के उद्देश्य से पर्याप्त छूट के बावजूद, अत्यधिक गर्मी तथा मानसून में देरी के कारण बाजार धारणा प्रभावित हुई। इससे शोरूम में कम लोग आएं।'' अप्रैल-जून में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 12.56 प्रतिशत बढ़कर 45,54,255 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 40,46,169 इकाई थी। सिंघानिया ने कहा, ‘‘दोपहिया वाहन खंड में सुधार आशाजनक है। इसका मुख्य कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन है। हालांकि, ये शुरुआती रुझान हैं।'' 

उन्होंने कहा कि इस खंड को अत्यधिक गर्मी और चुनाव से भी महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसके चलते मई और जून के दौरान शोरूम आने वाले ग्राहकों की संख्या में 13 प्रतिशत की कमी आई। पहली तिमाही में तिपहिया वाहनों की बिक्री 11.36 प्रतिशत बढ़कर 2,72,691 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,44,878 इकाई थी। वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में मामूली वृद्धि देखी गई। जून तिमाही में यह बढ़कर 2,46,513 इकाई रही जो एक साल पहले पहले इसी तिमाही में 2,44,834 इकाई थी। 

सिंधानिया ने कहा, ‘‘चुनावों के कारण वाणिज्यिक वाहन खंड में नरमी की स्थिति रही और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में काम थम सा गया। अप्रैल में, चुनावों ने भावना को कमजोर कर दिया। इससे विस्तार योजनाओं में देरी हुई। इसके अलावा, सीमित वित्तपोषण विकल्प और पानी की कमी जैसी क्षेत्रीय चुनौतियों ने प्रदर्शन को और प्रभावित किया।'' आलोच्य तिमाही में ट्रैक्टर की खुदरा बिक्री 12.44 प्रतिशत घटकर 1,97,719 इकाई रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2,25,818 इकाइयां थी।  

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!