Multibagger Stock: 5 साल में 11,856% का रिटर्न, एक साल में 222% बढ़ी शेयर की कीमत

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Jan, 2025 04:16 PM

return of 11 856 in 5 years share price increased by 222 in one year

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली एक कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है। शेयर 119 गुना महंगा हो चुका है। बीएसई के मुताबिक, केवल एक साल में कीमत 222 प्रतिशत चढ़ी है। हम बात कर रहे हैं शिलचर टेक्नोलोजिज की। यह इलेक्ट्रॉनिक्स...

बिजनेस डेस्कः ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली एक कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है। शेयर 119 गुना महंगा हो चुका है। बीएसई के मुताबिक, केवल एक साल में कीमत 222 प्रतिशत चढ़ी है। हम बात कर रहे हैं शिलचर टेक्नोलोजिज की। यह इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रांसफॉर्मर, टेलिकॉम ट्रांसफॉर्मर, पावर ट्रांसफॉर्मर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर की मैन्युफैक्चरिंग में एक जानामाना नाम है। कंपनी की शुरुआत 1990 में हुई थी।

शिलचर टेक्नोलॉजीज का परिचय

शिलचर टेक्नोलॉजीज इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रांसफॉर्मर, टेलीकॉम ट्रांसफॉर्मर, पावर ट्रांसफॉर्मर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर के निर्माण में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी है। यह इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम है। कंपनी की स्थापना वर्ष 1990 में हुई थी और तब से यह लगातार अपने उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से बाजार में मजबूती बनाए हुए है।

शिलचर टेक्नोलोजिज का शेयर 3 जनवरी 2024 को बीएसई पर 8429.30 रुपए पर बंद हुआ। 3 जनवरी 2020 को शेयर की कीमत 70.5 रुपए थी। इस तरह 5 साल में रिटर्न बना 11856.45 प्रतिशत। अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 20000 रुपए का निवेश किया होगा और अभी तक शेयरों को ​बेचा नहीं होगा तो अमाउंट लगभग 24 लाख रुपए बन गया होगा। इसी तरह 50000 रुपए का अमाउंट लगभग 60 लाख रुपए और 1 लाख रुपए का अमाउंट 1 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया होगा।

3 महीने में Shilchar Technologies 50 प्रतिशत मजबूत

केवल एक सप्ताह में Shilchar Technologies का शेयर 9 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 3 महीने में इसने 50 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 64.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 6400 करोड़ रुपए है।

शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 8,899 रुपए 6 दिसंबर 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,525.25 रुपए 17 जनवरी 2024 को दर्ज किया गया। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 8,850.75 रुपए और लोअर प्राइस बैंड 8,007.85 रुपए है। सर्किट लिमिट 5 प्रतिशत है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शिलचर टेक्नोलोजिज का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 130.56 करोड़ रुपए और शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा 32.74 करोड़ रुपए रहा। वित्त वर्ष 2024 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 396.88 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। इस बीच स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 91.89 करोड़ रुपए रहा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!