RIL का बड़ा दांव: 3 अरब डॉलर का लिया लोन, 2025 की तैयारी शुरू

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Jan, 2025 04:55 PM

ril s big bet took a loan of 3 billion started preparing for 2025

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने एक बार फिर अपना दम दिखाया है। भारत की सबसे बड़ी कंपनी ने 11 बैंकों के कंसोर्टियम से 3 अरब डॉलर का लोन लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह कंपनी का पिछले दो साल का सबसे बड़ा लोन सौदा है। यह पांच साल का लोन पिछले...

नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने एक बार फिर अपना दम दिखाया है। भारत की सबसे बड़ी कंपनी ने 11 बैंकों के कंसोर्टियम से 3 अरब डॉलर का लोन लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह कंपनी का पिछले दो साल का सबसे बड़ा लोन सौदा है। यह पांच साल का लोन पिछले महीने फाइनल हुआ। इस पर ब्याज दर SOFR (Secured Overnight Financing Rate) से 120 बेसिस प्वाइंट ज्यादा है। इसमें से $450 मिलियन जापानी येन में लिया गया है।

अब आप सोच रहे होंगे, इतना बड़ा लोन क्यों लिया? असल में रिलायंस को 2025 में अपने कुछ बड़े कर्ज चुकाने हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस लोन से $700 मिलियन पहले ही इस्तेमाल कर लिए हैं। बाकी फंड का इस्तेमाल इस तिमाही में जरूरत के हिसाब से किया जाएगा।

क्या है लोन की ब्याज?

मिड दिसंबर में तीन महीने का SOFR करीब 4.80% था। इस पर 120 बेसिस प्वाइंट जोड़ने पर यह लगभग 6% हो जाता है। जापानी येन वाले हिस्से पर ब्याज दर TIBOR (Tokyo Interbank Offer Rate) से 75 बेसिस प्वाइंट ज्यादा है।

कौन-कौन से बैंक हैं साथ?

इस डील में सबसे बड़ी हिस्सेदारी बैंक ऑफ अमेरिका की है, जिसने $343 मिलियन का लोन दिया है। इसके बाद DBS बैंक और HSBC ने $300 मिलियन, जापान के MUFG बैंक ने $280 मिलियन और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने $275 मिलियन का योगदान किया है।

इसके अलावा, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, मिज़ुहो बैंक और SMBC ने $250 मिलियन दिए हैं। फर्स्ट अबू धाबी बैंक, सिटीबैंक और क्रेडिट एग्रीकोल CIB ने $241 मिलियन का फंड दिया है।

यह पहला मौका नहीं है जब रिलायंस ने ऐसा बड़ा कदम उठाया है। 2022 में भी कंपनी ने डुअल-करेंसी (डॉलर और येन) लोन के तहत $3 बिलियन का लोन लिया था। बाद में इसे बढ़ाकर $5 बिलियन कर दिया गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!