Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Jan, 2025 04:18 PM
टेलीकॉम सेक्टर की प्रमुख कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर सोमवार (20 जनवरी) को चर्चा में रहे। कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सोमवार के कारोबार के दौरान, वोडाफोन आइडिया के शेयर 15% की तेजी के साथ 10.48 रुपए के इंट्राडे हाई तक...
बिजनेस डेस्कः टेलीकॉम सेक्टर की प्रमुख कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर सोमवार (20 जनवरी) को चर्चा में रहे। कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सोमवार के कारोबार के दौरान, वोडाफोन आइडिया के शेयर 15% की तेजी के साथ 10.48 रुपए के इंट्राडे हाई तक पहुंच गए। हालांकि, बाजार बंद होते समय कंपनी के शेयर बीएसई पर 9.10% बढ़कर 9.95 रुपए पर बंद हुए। पिछले सत्र में यह 9.12 रुपए पर बंद हुआ था।
कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार टेलीकॉम कंपनियों को राहत देने के लिए एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाए पर ब्याज में 50% और पेनल्टी पर 100% की छूट देने पर विचार कर रही है। अगर यह घोषणा होती है, तो वोडाफोन आइडिया की देनदारी में लगभग 52,000 करोड़ रुपए की कमी आ सकती है।
71036 करोड़ रुपए है मार्केट कैप
वोडाफोन आइडिया का 52 वीक हाई बीएसई में 19.15 रुपए और 52 वीक लो लेवल 6.60 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 71036 करोड़ रुपए का है।
शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन?
अगर वोडाफोन आइडिया के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में 28.55 फीसदी की तेजी आई है। इसने बीते एक महीने में 34.46 फीसदी की मजबूती आई है। बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों ने 10.31 फीसदी रिटर्न दिया है। इस साल 25.31 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल में इसमें 33.75 फीसदी गिरावट आई है। इन शेयरों ने 3 साल में 17.43 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है।