Rule Change: 1 अगस्त से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Jul, 2024 11:18 AM

rule change these rules will change from august 1 it will have

अगस्त के महीने में पैसों से जुड़े कई जरूरी नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। हर महीने की तरह, अगस्त में भी कई वित्तीय नियमों में परिवर्तन होंगे जो आपके खर्चों पर असर डाल सकते हैं। HDFC के क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव से लेकर LPG गैस सिलेंडर की...

बिजनेस डेस्कः अगस्त के महीने में पैसों से जुड़े कई जरूरी नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। हर महीने की तरह, अगस्त में भी कई वित्तीय नियमों में परिवर्तन होंगे जो आपके खर्चों पर असर डाल सकते हैं। HDFC के क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव से लेकर LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव तक, ये सभी परिवर्तन 1 अगस्त से लागू होंगे। इसके अलावा, 1 अगस्त से ITR फाइल करने पर जुर्माना भी लागू होगा, क्योंकि 31 जुलाई तक आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि है। इसके बाद आईटीआर फाइल करने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा।

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड नियम

HDFC बैंक ने 1 अगस्त से कई बदलाव किए हैं, जिनका सीधा असर उसके क्रेडिट कार्ड धारकों पर पड़ेगा। अगस्त से, PayTM, CRED, MobiKwik और Cheq जैसे थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप के ज़रिए किए जाने वाले सभी रेंटल ट्रांज़ैक्शन पर ट्रांज़ैक्शन अमाउंट पर 1% शुल्क लगेगा, जो प्रति ट्रांज़ैक्शन 3000 रुपए तक सीमित है। हालांकि, ईंधन के लेनदेन पर 15,000 रुपए प्रति लेनदेन से कम के लेनदेन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।

PunjabKesari

इसके अतिरिक्त, बकाया राशि के आधार पर विलंब भुगतान शुल्क प्रक्रिया को 100 से 1,300 रुपए तक संशोधित किया गया है। एचडीएफसी बैंक 1 अगस्त से अपने टाटा न्यू इनफिनिटी और टाटा न्यू प्लस क्रेडिट कार्ड में भी बदलाव लागू करेगा। टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को टाटा न्यू UPI ID का उपयोग करके किए गए पात्र यूपीआई लेनदेन पर 1.5% न्यूकॉइन मिलेंगे।

LPG गैस सिलेंडर की कीमत 

LPG गैस सिलेंडर की कीमतें हर महीने की पहली तारीख को तय होती हैं, जिसका असर हर किसी के खर्च पर पड़ता है। जुलाई में सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटाई थी और संभावना है कि अगस्त में LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में और कमी आएगी।

PunjabKesari

ATF और CNG-PNG रेट

देशभर में महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में बदलाव के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दाम भी संशोधित करती हैं। 1 अगस्त 2024 को भी इनकी नई कीमतें सामने आ सकती हैं। गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल महीने में एटीएफ की कीमतों में कटौती की गई थी।

Google Maps ने नियमों में बदलाव किया

गूगल मैप्स ने भारत में अपने नियमों में बदलाव किया है जो 1 अगस्त से लागू होंगे। कंपनी ने भारत में अपनी सेवाओं के लिए शुल्क में 70 प्रतिशत तक की कमी की है लेकिन इसका असर आम यूजर्स पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि टेक दिग्गज ने उनके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!