Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजूबत, 83.55 पर हुआ बंद

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Sep, 2024 05:15 PM

rupee closed at 83 55 with a gain of 10 paise against the dollar

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 10 पैसे की बढ़त के साथ 83.55 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से निवेशकों की धारणा को बल मिला। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि एशिया के अन्य देशों के

बिजनेस डेस्कः रुपए में शुक्रवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी रही और यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 10 पैसे की बढ़त के साथ 83.55 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से निवेशकों की धारणा को बल मिला। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि एशिया के अन्य देशों के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला। उन्होंने डॉलर सूचकांक में गिरावट का कारण निवेशकों का ध्यान उभरते बाजारों की मुद्राओं की ओर स्थानांतरित होना बताया, क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने मानक ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.63 पर खुला और कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.48 के दिन के उच्चतम स्तर और 83.63 के निचले स्तर तक गया। अंत में यह 83.55 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 10 पैसे अधिक है। रुपया बृहस्पतिवार को 11 पैसे की बढ़त के साथ 83.65 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। भारतीय मुद्रा 11 सितंबर से सुधार की राह पर है। उस समय यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.99 पर बंद हुई थी, जो पांच अगस्त को दर्ज 84.09 के निम्नतम स्तर से थोड़ा अधिक है। इसके बाद 12 सितंबर से पिछले सात लगातार सत्रों में रुपया 44 पैसे मजबूत हुआ है। 

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को रुपया दो महीने से अधिक के उच्चतम स्तर पर कारोबार किया। इसका कारण शेयर बाजार में तेजी है। घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे सत्र में नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी देखी गई। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत चढ़कर 100.50 पर पहुंच गया। 

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.47 प्रतिशत गिरकर 74.53 डॉलर प्रति बैरल हो गया। घरेलू शेयर बाजारों में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,359.51 अंक उछलकर 84,544.31 अंक के नए उच्चस्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 375.15 अंक चढ़कर 25,790.95 अंक पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 2,547.53 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।  
 

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!