Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले और कमजोर हुई भारतीय करेंसी, इस लेवल पर पहुंचा रुपया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Dec, 2024 05:06 PM

rupee falls 9 paise to new all time low of 85 20 per dollar

अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के बीच रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट के साथ 85.20 (अस्थायी) के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। विश्लेषकों के अनुसार, महीने के अंत में भुगतान दायित्व के कारण...

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के बीच रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट के साथ 85.20 (अस्थायी) के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। विश्लेषकों के अनुसार, महीने के अंत में भुगतान दायित्व के कारण डॉलर की बढ़ती मांग और अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के आक्रामक आयात शुल्क लागू करने की आशंका ने डॉलर को मजबूत किया। इसके अलावा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने रुपए को और नीचे ला दिया। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.10 पर खुला और दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले 85.21 के अबतक के सबसे निचले स्तर पर आ गया। कारोबार के अंत में रुपया 85.20 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट है। रुपया सोमवार को सात पैसे गिरकर 85.11 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि कमजोर घरेलू बाजारों, आयातकों की तरफ से डॉलर की बढ़ती मांग और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। 

उन्होंने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व का आक्रामक रुख और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार से डॉलर को और समर्थन मिल सकता है। चौधरी ने कहा, ‘‘एफआईआई निकासी से भी रुपए पर दबाव पड़ सकता है। हालांकि, रिजर्व बैंक (RBI) के किसी भी तरह के हस्तक्षेप से निचले स्तर पर रुपए को सहारा मिलने की उम्मीद है।'' इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत बढ़कर 107.93 पर था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.69 प्रतिशत बढ़कर 73.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 168.71 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!