Breaking




Rupee Fall Down: रुपए में लगातार चौथे दिन गिरावट, डॉलर के मुकाबले 45 पैसे टूटा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Apr, 2025 05:57 PM

rupee falls for fourth consecutive day falls 45 paise to 86 71 per dollar

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही और यह 45 पैसे और टूटकर 86.71 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर आ गया। वैश्विक स्तर पर शुल्क को लेकर तनाव बढ़ने से रुपए में गिरावट आई है। हालांकि, भारतीय रिजर्व...

बिजनेस डेस्कः अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही और यह 45 पैसे और टूटकर 86.71 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर आ गया। वैश्विक स्तर पर शुल्क को लेकर तनाव बढ़ने से रुपए में गिरावट आई है। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक ने वृद्धि को बढ़ावा देने के उपाय के तौर पर प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट तथा अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के बावजूद विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और घरेलू शेयर बाजारों की सुस्त धारणा से भारतीय मुद्रा दबाव में रही। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.52 प्रति डॉलर पर खुला। दिन में उसने डॉलर के मुकाबले 86.47 के उच्च और 86.71 के निचले स्तर का छुआ। रुपया अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद डॉलर के मुकाबले 86.71 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 45 पैसे की गिरावट है। रुपया मंगलवार को 50 पैसे टूटकर 86.26 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.98 पर रहा। 

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 3.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60.42 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 379.93 अंक की गिरावट के साथ 73,847.15 अंक पर जबकि निफ्टी 136.70 अंक फिसलकर 22,399.15 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,994.24 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। 
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!