Rupee vs Dollar: रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, FIIs की लगातार बिकवाली से बना दबाव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Nov, 2024 06:21 PM

rupee reaches record low pressure created by continuous selling by fiis

सोमवार को रुपया (Rupee) रिकॉर्ड निचले स्तरों पर बंद हुआ है। डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया, 4 पैसे गिरकर 84.11 पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को रुपया 84.08 पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ओर से मौजूदा समय में जारी दबाव के चलते...

बिजनेस डेस्कः सोमवार को रुपया (Rupee) रिकॉर्ड निचले स्तरों पर बंद हुआ है। डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया, 4 पैसे गिरकर 84.11 पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को रुपया 84.08 पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ओर से मौजूदा समय में जारी दबाव के चलते रुपया लुढ़का है। हाल के हफ्तों में ग्लोबल फंड्स ने भारतीय शेयरों से 1.25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बिक्री की है।

इस बिकवाली ने रुपए की गिरावट में बड़ी भूमिका निभाई है। करेंसी 11 अक्टूबर 2024 को 84 के आंकड़े को पार कर गई थी। उसके बाद लगातार बिकवाली की वजह से वो संभल नहीं सका है।

सोमवार को रुपया शुरुआती कारोबार में कुछ देर के लिए तेजी के साथ 84.06 पर पहुंच गया था लेकिन इसके बाद वो मोमेंटम को बरकरार नहीं रख पाया। विदेशी फंड्स की बिकवाली और घरेलू शेयरों में गिरावट का इस पर बड़ा असर पड़ा।

आगे रुपए की कैसी रहेगी चाल?

फॉरेक्स ट्रेडर्स को उम्मीद है कि रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहेगा। इसके पीछे वजह मजबूत डॉलर और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!