Edited By Pardeep,Updated: 24 Mar, 2025 10:29 PM

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का निवेश प्रवाह बढ़ने से शेयर बाजार में पिछले लगातार छह दिन से जारी तेजी की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 44 पैसे की छलांग लगाकर 85.54 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
बिजनेस डेस्कः विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का निवेश प्रवाह बढ़ने से शेयर बाजार में पिछले लगातार छह दिन से जारी तेजी की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 44 पैसे की छलांग लगाकर 85.54 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 85.98 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सात पैसे की बढ़त लेकर 85.91 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान आयातकों एवं बैंकरों की डॉलर बिकवाली की बदौलत 85.49 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, लिवाली होने से यह 86.02 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर पर भी रहा।
अंत में पिछले दिवस के 85.98 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 44 पैसे की छलांग लगाकर 85.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विश्लेषकों के अनुसार, हाल के दिनों में एफआईआई की मजबूत खरीददारी के चलते रुपया सकारात्मक रुझान के साथ कारोबार कर रहा है, जिसने फंड प्रवाह के रुपये पर प्रभाव को उलट दिया है।
डॉलर के 104 से ऊपर टिकने में असफलता के कारण रुपया 85.70 के स्तर को पार कर मजबूत हुआ। साथ ही, रूस-यूक्रेन युद्धविराम वार्ता की संभावनाओं ने बाजार में तरलता को बनाए रखा है, जिससे रुपये की तेजी को अतिरिक्त बल मिला है। यदि डॉलर 104 से नीचे बना रहता है और एफआईआई का प्रवाह जारी रहता है तो इस सप्ताह रुपया 85.00 के मनोवैज्ञानिक स्तर की ओर बढ़ सकता है। अगला प्रतिरोध स्तर 85.10-85.25 रुपये प्रति डॉलर पर है जबकि समर्थन 85.85-86.00 रुपये प्रति डॉलर के बीच दिखाई दे रहा है।