mahakumb

SBI Alert: सोशल मीडिया पर फैल रहे ऐसे वीडियो से SBI ने किया अलर्ट, हो जाएं सावधान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Dec, 2024 06:15 PM

sbi alert do not trust the fake videos spreading on social media

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों और आम जनता को एक चेतावनी दी है। बैंक ने फर्जी डीपफेक वीडियो से सतर्क रहने की सलाह दी है। बैंक ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को दिखाकर गलत तरीके से...

बिजनेस डेस्कः भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों और आम जनता को एक चेतावनी दी है। बैंक ने फर्जी डीपफेक वीडियो से सतर्क रहने की सलाह दी है। बैंक ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को दिखाकर गलत तरीके से निवेश योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है। SBI ने स्पष्ट किया है कि इन योजनाओं से बैंक या उसके अधिकारी का कोई संबंध नहीं है। साथ ही, लोगों से अपील की है कि वे इन वीडियो पर भरोसा न करें और धोखाधड़ी से सतर्क रहें।

SBI ने पोस्ट में क्या लिखा?

SBI ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए इस बात की जानकारी दी है। इस पोस्ट में लिखा गया कि “चेतावनी- सार्वजनिक चेतावनी, डीपफेक वीडियो से सतर्क रहें। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने सभी ग्राहकों और आम जनता को सावधान करता है कि उसके शीर्ष प्रबंधन के डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे हैं, जो कुछ निवेश योजनाओं को लॉन्च करने या उनका समर्थन करने का दावा करते हैं। ये वीडियो लोगों को तकनीकी उपकरणों के उपयोग के माध्यम से ऐसी योजनाओं में अपना पैसा निवेश करने की सलाह देने का प्रयास करते हैं। हम स्पष्ट करते हैं कि एसबीआई या उसके कोई भी शीर्ष अधिकारी ऐसी किसी भी निवेश योजना की पेशकश या समर्थन नहीं करते हैं। इसलिए, जनता को सोशल मीडिया पर प्रसारित ऐसे डीपफेक वीडियो से जुड़ने और उनका शिकार होने से सावधान किया जाता है।”

PunjabKesari

डीपफेक वीडियो क्या हैं?

डीपफेक वीडियो ऐसे वीडियो होते हैं जो वास्तविक दिखते हैं लेकिन इन्हें AI और डीप लर्निंग तकनीकों से बदल दिया जाता है। इनमें किसी के चेहरे या आवाज को बदलकर कुछ ऐसा दिखाया जाता है। ऐसा असल में नहीं हुआ होता है। यह तकनीक गलत जानकारी फैलाने, धोखाधड़ी करने या किसी को धोखा देने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है।
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!