Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Feb, 2025 10:44 AM
भारत में भविष्य की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने और आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए निवेश करना बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। आज के समय में निवेशकों के पास बैंक एफडी, म्यूचुअल फंड्स, पीपीएफ और शेयर बाजार जैसे कई विकल्प उपलब्ध हैं, जिनमें वे अपनी...
बिजनेस डेस्कः भारत में भविष्य की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने और आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए निवेश करना बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। आज के समय में निवेशकों के पास बैंक एफडी, म्यूचुअल फंड्स, पीपीएफ और शेयर बाजार जैसे कई विकल्प उपलब्ध हैं, जिनमें वे अपनी जरूरतों और वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार निवेश कर सकते हैं। हालांकि, डिजिटल लेन-देन के बढ़ते प्रचलन के साथ साइबर फ्रॉड के मामलों में भी तेजी से इजाफा हुआ है, जिसने आम लोगों के साथ-साथ सरकारों की भी चिंता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक अहम चेतावनी जारी की है।
भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी चेतावनी में क्या कहा है
SBI ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। बैंक ने बताया है कि सोशल मीडिया पर उसके टॉप मैनेजमेंट के डीपफेक वीडियो तेजी से फैल रहे हैं, जिनमें फर्जी निवेश योजनाओं को प्रमोट किया जा रहा है। इन वीडियो के जरिए लोगों को गुमराह कर ऐसी योजनाओं में पैसा लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जो अवास्तविक और असामान्य रूप से ज्यादा रिटर्न का वादा करती हैं।
एसबीआई ने स्पष्ट किया है कि बैंक या उसके किसी भी अधिकारी का ऐसी किसी भी निवेश योजना से कोई लेना-देना नहीं है। बैंक ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे फर्जी वीडियो के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध योजना में निवेश करने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच-पड़ताल करें।
साइबर फ्रॉड के लिए जमकर इस्तेमाल हो रहा है AI
बताते चलें कि देश-दुनिया में धीरे-धीरे ही सही लेकिन AI का इस्तेमाल बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर, साइबर अपराधी भी साइबर फ्रॉड को अंजाम देने में जमकर AI का इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकार की कोशिश है कि किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड को रोका जाए और इसके लिए तमाम कोशिशें भी की जा रही हैं। हालांकि, लोगों को अपनी तरफ से भी सतर्क रहने की जरूरत है। भारी-भरकम रिटर्न के लालच में फंसकर आप अपनी खून-पसीने की कमाई को गंवा भी सकते हैं।