Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Dec, 2024 05:59 PM
दिसंबर 2024 में कई बड़े बैंकों जैसे Axis Bank, SBI, YES Bank और AU Small Finance Bank ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों और शर्तों में बदलाव किया है। इन बदलावों का सीधा असर कार्डधारकों पर पड़ेगा। आइए जानते हैं इन बैंकों के प्रमुख बदलावों के बारे...
बिजनेस डेस्कः दिसंबर 2024 में कई बड़े बैंकों जैसे Axis Bank, SBI, YES Bank और AU Small Finance Bank ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों और शर्तों में बदलाव किया है। इन बदलावों का सीधा असर कार्डधारकों पर पड़ेगा। आइए जानते हैं इन बैंकों के प्रमुख बदलावों के बारे में..
AU Small Finance Bank क्रेडिट कार्ड बदलाव
AU Small Finance Bank ने Ixigo AU क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट्स से जुड़े कई बदलाव किए हैं। ये बदलाव 22 दिसंबर 2024 से लागू होंगे।
कुछ केटेगरी में बंद किए रिवार्ड प्लाइंट
अब शैक्षणिक, सरकारी, किराए और BBPS लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।
अंतरराष्ट्रीय खर्च पर रिवॉर्ड पॉइंट्स बंद
23 दिसंबर से Ixigo AU क्रेडिट कार्ड पर 0% फॉरेक्स मार्कअप लागू किया जाएगा, लेकिन अंतरराष्ट्रीय लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स बंद कर दिए जाएंगे।
यूटिलिटी और इंश्योरेंस खर्च पर रिवॉर्ड
यूटिलिटी, टेलिकॉम और इंश्योरेंस खर्च पर प्रति ₹100 खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा। हालांकि, इंश्योरेंस खर्च पर प्रति ट्रांजेक्शन अधिकतम 100 रिवॉर्ड पॉइंट्स तक सीमित रहेगा।
Axis Bank
एक्सिस बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड्स की शर्तों में कई बदलाव लागू किए हैं, जिनमें कैशबैक (Credit Card Cashback) एलिजिबिलिटी से लेकर रिवाइज्ड चार्जेज और पेनल्टी (Credit Card Penalty) तक शामिल हैं। ग्राहक एयरटेल थैंक्स प्लेटफॉर्म के जरिए एक्टिव एयरटेल कनेक्शनों के लिए बिल पेमेंट्स और रिचार्ज पर 25% कैशबैक प्राप्त करना जारी रख सकते हैं। हालांकि, हार्डवेयर लागत, इंस्टालेशन फीस, एडवांस रिचार्ज या नए और इनएक्टिव कनेक्शन के लिए पेमेंट्स अब कैशबैक के लिए पात्र नहीं होंगे।
रिवाइज्ड चार्जेज - फाइनेंस चार्जेज मौजूदा दर 3.6% प्रति माह से बढ़कर 3.75% हो जाएंगे।
चेक रिटर्न फीस या ऑटो-डेबिट रिवर्सल पर अब मिनिमम चार्ज 450 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया जाएगा। अधिकतम फीस की निर्धारित 1,500 रुपए की सीमा को फिलहाल हटा दिया गया है।
मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) का पेमेंट नहीं करने पर बिलिंग साइकिल्स के लिए 100 रुपए का जुर्माना जोड़ा जाएगा। मौजूदा लेट पेमेंट चार्जेज (LPC) स्ट्रक्चर प्रभावी रहेगा।
ये बदलाव एक्सिस रिजर्व, एटलस, मैग्नस फॉर बरगंडी और ओलंपस सहित कई एक्सिस बैंक कार्ड्स पर लागू होंगे।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
एसबीआई (State Bank Of India) ने हाई वैल्यू यूटिलिटी पेमेंट्स के लिए एक नई फीस लागू की है, जो 1 दिसंबर 2024 से प्रभावी हो गई है। अगर किसी बिलिंग पीरियड में किया गया कुल यूटिलिटी पेमेंट्स 50,000 रुपए से ज्यादा है, तो अमाउंट पर 1% फीस लगाई जाएगी। यूटिलिटी पेमेंट्स के रूप में योग्य पेमेंट्स में टेलीफोन, मोबाइल, बिजली बिल और इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट्स शामिल हैं।
यस बैंक
यस बैंक (Yes Bank) ने फ्लाइट और होटल बुकिंग के लिए अपनी रिवॉर्ड पॉइंट रिडेम्पशन पॉलिसीज को अपडेट किया है। इन बदलावों ने एक कैलेंडर महीने में रिडीम किए जा सकने वाले यस रिवॉर्ड पॉइंट की अधिकतम संख्या पर सीमा तय कर दी है।
- यस प्राइवेट एवं प्राइवेट प्राइम कार्ड: 6,00,000 पॉइंट्स तक
- मार्की कार्ड: 3,00,000 पॉइंट्स तक
- रिजर्व कार्ड: 2,00,000 पॉइंट्स तक
- अन्य यस बैंक क्रेडिट कार्ड: 1,00,000 पॉइंट्स तक
इसके अलावा कार्डहोल्डर्स कुल इनवॉइस वैल्यू के केवल 70% के लिए पॉइंट रिडीम कर सकते हैं। यह मौजूदा सीमा के अतिरिक्त है, जो गिफ्ट वाउचर और स्टेटमेंट क्रेडिट के लिए रिडेम्प्शन को अवेलेबल पॉइंट्स के 50% तक सीमित करता है। यस बैंक ने एक एडवाइजरी में कहा कि ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे पॉइंट रिडेम्पशन की प्लानिंग करते समय इन सीमाओं को ध्यान में रखें।