Breaking




SBI का तोहफा: ATM ट्रांजैक्शन लिमिट में किया बदलाव, अब मिलेगी ज्यादा फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Apr, 2025 05:01 PM

sbi changes made in atm transaction limit now more free transaction

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने ATM लेन-देन की फ्री लिमिट बढ़ा दी है और चार्ज स्ट्रक्चर में बदलाव किया है। बैंक के ये नए नियम 1 फरवरी 2025 से प्रभावी माने जाएंगे। इस कदम का उद्देश्य...

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने ATM लेन-देन की फ्री लिमिट बढ़ा दी है और चार्ज स्ट्रक्चर में बदलाव किया है। बैंक के ये नए नियम 1 फरवरी 2025 से प्रभावी माने जाएंगे। इस कदम का उद्देश्य है डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देना और ग्राहकों के लिए ATM सेवाओं को अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाना।

फ्री ट्रांजैक्शन की सीमा में हुआ बदलाव

बदलाव के तहत, सभी ग्राहक, चाहे वे मेट्रो या नॉन-मेट्रो में रह रहे हों, उन्हें हर महीने एसबीआई एटीएम पर 10 मुफ्त लेनदेन और अन्य बैंक एटीएम पर 5 मुफ्त लेनदेन करने का अधिकार होगा। खाते में 25,000 रुपए से 50,000 रुपए के बीच औसत मासिक बैलेंस रखने वाले ग्राहकों के लिए, अन्य बैंकों के एटीएम पर 5 बार मुफ्त लेनदेन करने की सुविधा मिलेगी। यही बात 50,000 रुपए से 1,00,000 रुपए के बीच बैलेंस रखने वालों पर भी लागू होती है। 1,00,000 रुपए से अधिक औसत मासिक शेष राशि (AMB) रखने वाले खाताधारक एसबीआई और अन्य बैंक के एटीएम दोनों पर असीमित मुफ़्त लेनदेन का आनंद ले सकते हैं यानी उनके लिए निकासी की कोई लिमिट नहीं होगी।  

मंथली फ्री ATM ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद ₹15+GST चार्ज लगेगा

मंथली फ्री ATM ट्रांजैक्शन की लिमिट पूरी हो जाने के बाद SBI ATM पर हर ट्रांजैक्शन के लिए 15 रुपए+GST (मेट्रो या नॉन-मेट्रो) का चार्ज लगेगा। अन्य बैंकों की मंथली फ्री ATM ट्रांजैक्शन की लिमिट खत्म होने के बाद ATM पर हर ट्रांजैक्शन के लिए 21 रुपए+GST (मेट्रो या नॉन-मेट्रो) का चार्ज देना होगा।

बैलेंस इंक्वायरी और मिनी स्टेटमेंट के लिए SBI ATM पर फ्री लिमिट पूरी हो जाने के बाद भी कोई चार्ज नहीं लगेगा। हालांकि, अन्य बैंकों के ATM पर बैलेंस इंक्वायरी और मिनी स्टेटमेंट के लिए फ्री लिमिट के बाद 10 रुपए+GST का चार्ज लागू होगा।

RBI ने विड्रॉल फीस ₹2 बढ़ाई, 1 मई से प्रभावी होगी

2 हफ्ते पहले RBI ने ATM विड्रॉल फीस बढ़ाने का ऐलान किया था। RBI ने नोटिफिकेशन में कहा था कि 1 मई से ग्राहकों को मंथली फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने के बाद हर ट्रांजैक्शन के लिए एडिशनल 2 रुपए का भुगतान करना होगा।

अभी बैंक फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर 21 रुपए चार्ज करते हैं। अब 23 रुपए चार्ज करेंगे। इससे पहले RBI ने ATM इंटरचेंज फीस भी बढ़ाने का ऐलान किया था। RBI ने इंटरचेंज फीस भी 2 रुपए बढ़ाई है। यानी अब हर ट्रांजैक्शन पर 19 रुपए इंटरचेंज चार्ज देना होगा, जो पहले 17 रुपए लगता था। 
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!