Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Jun, 2024 10:32 AM
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने लांभाश दिया है। यह लाभांश 2023-24 के लिए दिया गया है। इसके तहत एसबीआई ने करीब 6959 करोड़ रुपए का लाभांश दिया है। इसी तरह बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 857 करोड़ रुपए का लाभांश दिया है
बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने लांभाश दिया है। यह लाभांश 2023-24 के लिए दिया गया है। इसके तहत एसबीआई ने करीब 6959 करोड़ रुपए का लाभांश दिया है। इसी तरह बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 857 करोड़ रुपए का लाभांश दिया है। अहम बात यह है कि एसबीआई द्वारा दिया गया लाभांश पिछले वर्ष की तुलना में करीब 23 फीसदी ज्यादा है।
SBI डिविडेंड और प्रॉफिट
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लाभांश का चेक सौंपा। इस मौके पर वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी भी मौजूद थे। वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6959.29 करोड़ रुपए का लाभांश चेक निर्मला सीतारमण को सौंपा। एसबीआई ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 13.70 रुपए प्रति शेयर का लाभांश दिया। यह पिछले वर्ष में दिए गए 11.30 रुपए प्रति इक्विटी शेयर लाभांश से अधिक है। बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 2023-24 में रिकॉर्ड 67,085 करोड़ रुपए रहा जो उसके एक साल पहले 55,648 करोड़ रुपए था।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र डिविडेंड
इसी तरह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 857 करोड़ रुपए का लाभांश चेक सौंपा। बीओएम के प्रबंध निदेशक निधु सक्सेना और कार्यकारी निदेशक आशीष पांडे ने वित्त मंत्री को चेक सौंपा। इस मौके पर वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी भी मौजूद थे। बीओएम ने एक बयान में कहा कि बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.40 रुपए प्रति इक्विटी शेयर (14 प्रतिशत) का लाभांश घोषित किया है। पुणे स्थित बैंक में भारत सरकार की 86.46 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बयान में कहा गया है कि यह लाभांश भुगतान वित्त वर्ष के दौरान बैंक के प्रभावशाली वित्तीय प्रदर्शन को बताता है।