mahakumb

कम कमाने वाला भी बनाएगा ज्यादा पैसा! SBI ने उतारा धांसू निवेश प्लान, जानिए क्या?

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Feb, 2025 06:21 PM

sbi mf s new sip scheme small investors will get the opportunity

म्यूचुअल फंड को अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से SBI Mutual Fund ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ मिलकर 'Jan Nivesh SIP' स्कीम शुरू की है। इस SIP स्कीम की शुरुआत सेबी चेयरपर्स माधबी पुरी बुच और भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु...

बिजनेस डेस्कः म्यूचुअल फंड को अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से SBI Mutual Fund ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ मिलकर 'Jan Nivesh SIP' स्कीम शुरू की है। इस SIP स्कीम की शुरुआत सेबी चेयरपर्स माधबी पुरी बुच और भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी की उपस्थिति में शुरू की गई। Jan Nivesh SIP स्कीम 250 रुपए से शुरू होने वाली माइक्रो सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) ऑफर करेगी। जन निवेश एसआईपी को पहली बार निवेश करने वाले निवेशकों और रूरल, सेमी-अर्बन और शहरी क्षेत्रों के छोटे बचतकर्ताओं को निवेश करने में सक्षम बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे फाइनेंशियल इंक्लूजन को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर माधबी पुरी बुच ने कहा, ''जब हम 250 रुपए की एसआईपी की बात करते हैं, तो कई लोग हैरान हो जाते हैं। कई म्यूचुअल फंड के पास कम लागत वाली एसआईपी हैं लेकिन वे व्यवहार्य नहीं हैं। यूनिट कॉस्ट आदि के कारण हमारा पूरा प्रयास ब्रेक-ईवन पीरियड को कम करना था।''

डिजिटल प्लेटफॉर्म से आसानी से निवेश

SBI Mutual Fund ने इस योजना को पूरी तरह डिजिटल बनाया है, जिससे निवेश करना और भी आसान हो गया है. SBI YONO ऐप के साथ-साथ Paytm, Groww और Zerodha जैसे फिनटेक प्लेटफॉर्म पर भी यह सुविधा उपलब्ध होगी।  

लंबी अवधि में फायदेमंद निवेश  

JanNivesh SIP सस्ती और टिकाऊ निवेश योजना है, जो लंबे समय में निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित होगी। यह छोटे निवेशकों और कम इनकम वाले लोगों को भी पैसे जमा करने और अपने आर्थिक लक्ष्यों को पूरा करने का मौका देगा।

कैसे करें निवेश?  

सबसे पहले SBI YONO ऐप या Paytm, Groww, Zerodha जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लॉगिन करें।  वहां जाकर JanNivesh SIP विकल्प चुनें और अपनी सुविधा के अनुसार ₹250 या अधिक की राशि का निवेश शुरू करें। वहां रोजाना, वीकली या मंथली निवेश विकल्प चुनें और अपनी SIP को ट्रैक करें।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!