mahakumb

SBI रिपोर्ट में खुलासा, बैंक डिपॉजिट में घटी युवा रुचि, बुजुर्गों के भरोसे चल रही बचत योजनाएं

Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Aug, 2024 11:54 AM

sbi report reveals that youth interest in bank deposits has decreased

युवाओं में बैंकों में पैसे जमा करने का रुझान घटता जा रहा है। SBI की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब बैंक डिपॉजिट स्कीमों पर बुजुर्ग खाताधारकों का अधिक भरोसा है। बैंकों में कुल जमा राशि का 47% हिस्सा बुजुर्गों के खातों में है। वहीं, युवा पीढ़ी बेहतर रिटर्न...

बिजनेस डेस्कः युवाओं में बैंकों में पैसे जमा करने का रुझान घटता जा रहा है। SBI की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब बैंक डिपॉजिट स्कीमों (deposit schemes) पर बुजुर्ग खाताधारकों का अधिक भरोसा है। बैंकों में कुल जमा राशि का 47% हिस्सा बुजुर्गों के खातों में है। वहीं, युवा पीढ़ी बेहतर रिटर्न की तलाश में शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड जैसे अन्य निवेश विकल्पों की ओर आकर्षित हो रही है और यह रुझान भविष्य में भी बढ़ने की संभावना है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शेयर बाजार के निवेशकों की औसत आयु केवल 32 वर्ष है, जिसमें से 40% निवेशक 30 वर्ष से कम आयु के हैं।

2013-14 में म्यूचुअल फंड में कुल निवेशित राशि 3.95 लाख करोड़ रुपए और एयूएम केवल 8 लाख करोड़ रुपए था, जो वर्ष 2024 में 65 लाख करोड़ रुपए हो गया और निवेशित राशि 19.10 लाख करोड़ रुपए रही।

PunjabKesari

रिटर्न में बड़ा अंतर

वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक की तीन वर्ष की जमा योजनाओं पर ब्याज दर मात्र 5.45% था, जबकि देश के सभी म्यूचुअल फंड्स ने औसतन 46.37% का रिटर्न दिया। वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 में सीधे शेयरों में निवेश करने पर निवेशकों को औसतन 24.85% का रिटर्न मिला, जबकि म्यूचुअल फंड्स ने 40.16% का रिटर्न दिया। इसके विपरीत, इस साल तीन वर्ष की बैंक सावधि जमा योजनाओं पर केवल 6.56% का रिटर्न मिल रहा है। एसबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, निवेशक वही विकल्प चुनेंगे जहां उन्हें बेहतर रिटर्न मिलेगा।

PunjabKesari

ऋण वितरण की रफ्तार तेज

एसबीआई रिपोर्ट ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से लेकर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की इस चिंता को भी खारिज किया है कि बैंकिग सेक्टर में जमा राशि की वृद्धि दर सुस्त हो रही है, जबकि लोन वितरण की रफ्तार तेज है। वित्त वर्ष 2022 के बाद से सरकारी बैंकों में जमा राशि में कुल 61 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है जबकि ऋण वितरण की राशि में 59 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। एक दशक में जमा राशि में 2.75 गुना और लोन राशि में 2.8 गुना की वृद्धि हुई। वित्त वर्ष 2023-24 में बैंकों की जमा राशि में 23.4 लाख करोड़ रुपए तो लोन राशि में 27.5 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!