Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Jan, 2025 11:07 AM
SBI ने दो नई स्कीमें लॉन्च की हैं। इनमें से एक का नाम हर घर लखपति स्कीम है, जबकि दूसरी का नाम SBI पैटर्स एफडी स्कीम है। ये स्कीमें ग्राहकों को छोटी रकम से निवेश शुरू करके बड़ी बचत करने का अवसर देती हैं। इनका मुख्य उद्देश्य अलग-अलग वर्गों के लोगों को...
बिजनेस डेस्कः SBI ने दो नई स्कीमें लॉन्च की हैं। इनमें से एक का नाम हर घर लखपति स्कीम है, जबकि दूसरी का नाम SBI पैटर्स एफडी स्कीम है। ये स्कीमें ग्राहकों को छोटी रकम से निवेश शुरू करके बड़ी बचत करने का अवसर देती हैं। इनका मुख्य उद्देश्य अलग-अलग वर्गों के लोगों को बचत और निवेश के ज़रिये वित्तीय लक्ष्य हासिल करने में मदद करना है।
हर घर लखपति स्कीम
यह स्कीम एक रेकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम है, जो खासतौर पर सुपर सीनियर सिटीजन (80 साल और उससे ज्यादा उम्र) और बच्चों (10 साल या उससे ज्यादा) के लिए बनाई गई है।
रेकरिंग डिपॉजिट (RD) के अंतर्गत:
- हर महीने एक फिक्स रकम जमा करनी होती है।
- निवेश की अवधि 3 साल से 10 साल तक हो सकती है।
- छोटे-छोटे अमाउंट से आप अपने बड़े वित्तीय लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं।
उदाहरण
- 3 साल में 1 लाख रुपए बचाने के लिए हर महीने सिर्फ 2 रुपए जमा करने होंगे।
- 5 साल में 1 लाख रुपए के लिए हर महीने 10 रुपए।
- 10 साल में 1 लाख रुपए के लिए हर महीने 93 रुपए।
SBI पैटर्स एफडी स्कीम
यह फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम सुपर सीनियर सिटीजन के लिए है।
- निवेश राशि: 1000 रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक।
- अवधि: 7 दिन से लेकर 10 साल तक।
- इस स्कीम का उद्देश्य ग्राहकों को उनके गोल अचीवमेंट में मदद करना है
इन दोनों योजनाओं के तहत, SBI ने छोटे निवेशकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है, ताकि वे अपनी बचत को व्यवस्थित तरीके से बड़ा कर सकें।