Insta-YouTube पर अब ज्ञान देना पड़ेगा भारी, SEBI का फिनफ्लुएंसरों को बड़ा झटका

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Jan, 2025 01:45 PM

sebi has given a big blow to finfluencers insta youtube will cost heavily

हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने एक नया सर्कुलर जारी किया है, जिसके तहत अब फिनफ्लुएंसरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शेयर मार्केट से जुड़ी शिक्षा देने की अनुमति नहीं होगी। इसका मतलब है कि अब...

बिजनेस डेस्कः हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने एक नया सर्कुलर जारी किया है, जिसके तहत अब फिनफ्लुएंसरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शेयर मार्केट से जुड़ी शिक्षा देने की अनुमति नहीं होगी। इसका मतलब है कि अब रजिस्टर्ड फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स और विशेषज्ञ ही शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्रदान कर सकते हैं। इस कदम से फिनफ्लुएंसरों को एक बड़ा झटका लगा है, जो पहले इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए आम लोगों को शेयर बाजार और निवेश से जुड़ी सलाह देते थे।

नए नियम का उद्देश्य

SEBI के इस नए नियम का उद्देश्य शेयर बाजार में निवेशकों को भ्रामक जानकारी से बचाना और केवल प्रमाणित और विशेषज्ञों द्वारा सही मार्गदर्शन सुनिश्चित करना है। अब फिनफ्लुएंसरों को वर्तमान बाजार कीमतों के बारे में सलाह देने की भी अनुमति नहीं होगी।

फिनफ्लुएंसर को झटका

फिनफ्लुएंसर पहले इंस्टा और यूट्यूब पर बेधड़क शेयर मार्केट से जुड़ा ज्ञान देते नजर आते थे लेकिन जब से सेबी ने नियमों को सख्त किया है तब से ये लोग ज्ञान तो देते हैं लेकिन वीडियो में इस बात को साफ कर देते हैं कि हम कोई बाय या सेल की कॉल नहीं दे रहे हैं लेकिन अब ऐसा करना भी इन लोगों के लिए मुश्किल हो जाएगा।

फिनफ्लुएंसर्स जो सेबी रजिस्टर नहीं है उन लोगों पर गाज गिरी है, सेबी के नए सर्कुलर से ये बात साफ हो गई है कि अब ऐसे लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को शेयर बाजार शिक्षा की आड़ में निवेश की सलाह नहीं पाएंगे। सर्कुलर में कहा गया है कि इंवेस्टर एजुकेशन पर प्रतिबंध नहीं है लेकिन लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सेबी पंजीकरण के बिना निवेश की सलाह न दें या सेबी की अनुमति के बिना परफॉर्मेंस संबंधी दावे न करें।

इंफ्लूएंसर को लेकर है नियम

जो लोग फाइनेंशियल सर्विस या फिर शेयर मार्केट से जुड़ी एडवाइस देते हैं उन लोगों को खुद को SEBI के पास रजिस्टर करना होता है। इसके बाद एक कोर्स होता है जिसे पास करने के बाद सेबी रजिस्टर्ड लोगों को एक सर्टिफिकेट मिलता है। अगर आप सेबी रजिस्टर नहीं है और आप सोशल मीडिया पर शेयर मार्केट से जुड़ा ज्ञान दे रहे हैं या फिर लोगों को किसी शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं तो आप सेबी के रडार पर आ सकते हैं।
 

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!