SEBI ने रोकी इस कंपनी की ट्रेडिंग, खुलते ही शेयरों में लगा लोअर सर्किट, सामने आया हैरान करने वाला मामला

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Dec, 2024 10:41 AM

sebi stopped the trading of this company shares hit lower circuit as soon

कंप्यूटर हार्डवेयर और उपकरण उद्योग से जुड़ी कंपनी Bharat Global Developers के शेयरों में सोमवार को बाजार खुलते ही 5% का लोअर सर्किट लग गया। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने कंपनी के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए उसके शेयरों की ट्रेडिंग पर रोक...

बिजनेस डेस्कः कंप्यूटर हार्डवेयर और उपकरण उद्योग से जुड़ी कंपनी Bharat Global Developers के शेयरों में सोमवार को बाजार खुलते ही 5% का लोअर सर्किट लग गया। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने कंपनी के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए उसके शेयरों की ट्रेडिंग पर रोक लगा दी है। सोशल मीडिया पर बढ़ती शिकायतों और शेयरों में असामान्य गतिविधियों की जांच के बाद SEBI ने यह फैसला लिया। इसके अलावा 17 व्यक्तियों के शेयर बाजार में कामकाज पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। BSE पर कंपनी के शेयर का भाव 1236.45 रुपए था। 

क्या है मामला?

Bharat Global Developers के शेयर ने पिछले एक साल में 25 गुना उछाल दर्ज किया। इस तेजी के कारण कंपनी का मार्केट कैप ₹12,500 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि कंपनी की वित्तीय स्थिति बेहद कमजोर थी। FY23 तक कंपनी की आय शून्य थी और प्रमोटरों की हिस्सेदारी भी नहीं थी। सभी 100% शेयर पब्लिक के पास थे।

गड़बड़ी के संकेत

कंपनी ने 8:10 बोनस और 10:1 स्प्लिट का ऐलान किया, जिससे शेयर की कीमतों में तेजी आई। इस साल 13 निवेशकों को ₹10 प्रति शेयर के भाव पर प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट किया गया। लॉक-इन पीरियड खत्म होते ही इन निवेशकों ने शेयर बेचकर ₹269 करोड़ का लाभ कमाया। कंपनी ने बार-बार सकारात्मक खबरें जारी कीं, बड़े-बड़े ऑर्डर मिलने और डील होने जैसी खबरें दीं। साथ ही कंपनी ने अपने गठन के बाद 5 बार नाम बदला, जिससे निवेशकों के लिए इसकी पहचान और ट्रैकिंग मुश्किल हो गई।

SEBI का फैसला

सोशल मीडिया पर शेयर के असामान्य उछाल और गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आई थीं। SEBI ने अंतरिम आदेश में लगभग ₹271.5 करोड़ के अवैध लाभ को जब्त करने का निर्देश दिया है। Bharat Global Developers के शेयरों की ट्रेडिंग अगले आदेश तक सस्पेंड कर दी गई है। इसके साथ ही, 17 व्यक्तियों के शेयर बाजार में कामकाज पर पाबंदी लगा दी गई है, जिन बैंकों में इन व्यक्तियों के खाते हैं, उन्हें आदेश दिया गया है कि खातों से कोई राशि निकासी (डेबिट) न की जाए, सभी नोटिसधारकों को अपनी संपत्तियों की पूरी सूची 15 दिनों के भीतर जमा करने के लिए कहा गया है। व्यक्तियों को Bharat Global Developers के शेयरों में कोई भी लेन-देन करने से मना किया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!