mahakumb

HDFC Bank को SEBI ने दी चेतावनी, शेयर फिसला, जानें क्या है पूरा मामला

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Dec, 2024 03:31 PM

sebi warns hdfc bank shares slip know the whole matter

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने एचडीएफसी बैंक को नियमों के उल्लंघन के मामले में प्रशासनिक चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी 9 दिसंबर 2024 को जारी की गई और बैंक को 11 दिसंबर 2024 को प्राप्त हुई। सेबी की यह कार्रवाई बैंक की इन्वेस्टमेंट...

बिजनेस डेस्कः भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने एचडीएफसी बैंक को नियमों के उल्लंघन के मामले में प्रशासनिक चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी 9 दिसंबर 2024 को जारी की गई और बैंक को 11 दिसंबर 2024 को प्राप्त हुई। सेबी की यह कार्रवाई बैंक की इन्वेस्टमेंट बैंकिंग गतिविधियों की नियमित जांच में सामने आए नियमों के उल्लंघन के आधार पर की गई है। सेबी की एक चेतावनी के बाद बैंक के शेयर में गिरावट देखने को मिली।

पत्र में SEBI (मर्चेंट बैंकर) रेगुलेशंस, 1992, SEBI (इश्यू ऑफ कैपिटल एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2018 और SEBI (प्रोहिबिशन ऑफ इनसाइडर ट्रेडिंग) रेगुलेशंस, 2015 के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि वह पत्र में उल्लेखित चिंताओं और निर्देशों का समाधान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

HDFC बैंक ने स्पष्ट किया है कि सेबी की प्रशासनिक चेतावनी का बैंक की वित्तीय या परिचालन गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

बता दें कि प्रशासनिक चेतावनी में जुर्माना नहीं होता लेकिन यह दिखाती है कि सेबी ने कुछ मुद्दों पर चिंता जताई है, जिन्हें नियमों के तहत ठीक करना जरूरी है।

सेबी ने निवेशकों को भी दी चेतावनी

SEBI ने सोमवार (9 दिसंबर) को निवेशकों को आगाह करते हुए कहा कि वे अनरजिस्टर्ड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर लेन-देन करने से बचें। सेबी ने निवेशकों को सतर्क रहने और केवल रजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म्स का ही इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

सेबी ने बताया कि कुछ बिना रजिस्ट्रेशन वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म निवेशकों को अनलिस्टेड डेट सिक्योरिटीज़ बेच रहे हैं। सेबी ने कहा, “ये प्लेटफॉर्म निवेशकों को ऐसी सिक्योरिटीज़ खरीदने का मौका देते हैं, लेकिन ये किसी नियम या निगरानी के दायरे में नहीं आते। इनमें न तो निवेशकों की सुरक्षा की गारंटी है और न ही शिकायत का हल निकालने की कोई व्यवस्था।”
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!