mahakumb

चीन में भीषण बिजली संकट: कई फैक्ट्रियां बंद, दुनिया भर में होगा मोबाइल बिक्री पर असर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Sep, 2021 10:39 AM

severe power crisis in china many factories closed

चीन इन दिनों बिजली संकट का सामना कर रहा है। सरकारी ऊर्जा के उपयोग के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कई इलाके बड़े पैमाने पर बिजली सप्लाई की कटौती का सामन कर रहे हैं। इस वजह से घरों की बिजली काटी जा रही है और फैक्ट्री को उत्पादन कटौती के लिए मजबूर होना...

बिजनेस डेस्कः चीन इन दिनों बिजली संकट का सामना कर रहा है। सरकारी ऊर्जा के उपयोग के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कई इलाके बड़े पैमाने पर बिजली सप्लाई की कटौती का सामन कर रहे हैं। इस वजह से घरों की बिजली काटी जा रही है और फैक्ट्री को उत्पादन कटौती के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। China Power Crisis से देश की विशाल अर्थव्यवस्था के धीमा होने और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पर दबाव बढ़ने का खतरा है। 

चीन में बिजली के इस संकट की वजह से दुनिया भर में कार और स्मार्टफोन समेत बहुत से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के उत्पादन पर असर पड़ सकता है। चीन के औद्योगिक क्षेत्रों में कंपनियों को बिजली की मांग को कम करने के लिए ऊर्जा खपत सीमित करने के लिए कहा गया है। चीन की सरकारी मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ घरों में बिजली आपूर्ति में कटौती की गई है, जिससे कुछ लोग लिफ्ट में फंस गए हैं।

बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में जुटी एजेंसियां 
चीन की सभी ताकतवर इकोनामिक प्लैनिंग एजेंसी देश के बिजली संकट को दूर करने में जुट गई हैं। बुधवार को चीन की सभी ताकतवर एजेंसियों ने अपने नागरिकों और कारोबारियों को भरोसा दिया है कि वे बिजली संकट से निपटने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं और बिजली आपूर्ति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं, जिससे कि बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

दुनिया भर की फैक्ट्री पर असर 
पिछले कुछ सालों में चीन दुनिया भर की फैक्ट्री के लिए कच्चे माल के बड़े आपूर्तिकर्ता के रूप में विकसित हुआ है। दुनिया भर में इलेक्ट्रॉनिक्स, दवा, प्लास्टिक, कार, ऑटोमोबाइल्स और अन्य फैक्ट्रियों के लिए जरूरी सामान की आपूर्ति करने के मामले में चीन दुनिया का अग्रणी देश है। चीन के मौजूदा बिजली संकट के लंबा खिंचने की वजह से दुनिया भर की फैक्ट्रियों में काम प्रभावित हो सकता है। इससे ग्लोबल इकोनामी के संकट में आने और रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ने की आशंका है।

बिजली की सप्लाई क्यों रुकी?
चीन में बिजली संकट मैन्युफैक्चर्स की बढ़ती मांग के बीच कोयला सप्लाई में बाधा के कारण पैदा हुआ है। चीन में कुछ बंदरगाह लंबे समय से बंद थे, ऐसे में पावर प्लांट की मांग के हिसाब से कोयले की सप्लाई नहीं हो पाई। यह आपूर्ति अब भी बाधित है और कोयला मंगाने के लिए बंदरगाहों पर लंबा इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में चीन के कई इलाकों में सरकार ने बिजली काटने की घोषणा कर दी है। इन इलाके में मॉल, दुकानें बंद हो गई हैं और फैक्ट्रियों में काम रोकना पड़ गया है।

त्योहारी सीजन पर असर
इन दिनों सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में खिलौने से लेकर कपड़े बनाने वाली कंपनियां तक चीन से कच्चे माल का आयात करती हैं। साल के अंत के त्योहारी सीजन के हिसाब से इस समय दुनिया भर की फैक्ट्रियों में तेजी से काम चल रहा है और चीन के इस संकट की वजह से उनका काम प्रभावित हो सकता है। पिछले कुछ समय में कच्चे माल के भाव बढ़ने और कोरोना संक्रमण जैसे संकट की वजह से भारत समेत दुनिया भर की कंपनियां पहले ही परेशानी से जूझ रही हैं। चीन का मौजूदा बिजली संकट उनकी समस्या और बढ़ा सकता है।
  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!