Share Market का फिर एक नया रिकॉर्ड, निवेशकों ने कमाए ₹1.91 लाख करोड़

Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Sep, 2024 05:16 PM

share market again set a new record investors earned 1 91 lakh crore

सोने में तेजी के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजार भी नए रिकॉर्ड बना रहा है। गुरुवार 26 सितंबर को सेंसेक्स-निफ्टी ने लगातार छठे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। सेंसेक्स जहां 666 अंक उछलकर 85,836 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 211 अंक उछलर 26,200 के पार पहुंच गया। जिस...

बिजनेस डेस्कः सोने में तेजी के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजार भी नए रिकॉर्ड बना रहा है। गुरुवार 26 सितंबर को सेंसेक्स-निफ्टी ने लगातार छठे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। सेंसेक्स जहां 666 अंक उछलकर 85,836 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 211 अंक उछलर 26,200 के पार पहुंच गया। जिस कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी हुई। आज शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 1.91 लाख करोड़ रुपए प्रॉफिट हुआ है। 

यह भी पढ़ेंः Petrol-Diesel Price: 2-3 रुपए सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है डिटेल

सबसे अधिक तेजी ऑटो और बैंकिंग शेयरों में रही। निफ्टी बैंक और निफ्टी ऑटो दोनों ने क्रमशः 54,467 और 27,526 का अपना ऑलटाइम छुआ। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन खराब रहा और दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।

PunjabKesari

निवेशकों ने ₹1.73 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 26 सितंबर को बढ़कर 477.16 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 25 सितंबर को 475.25 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.73 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.91 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः Tax Rule Changes: अक्टूबर से बदल जाएंगे टैक्स के ये नियम, आप पर पड़ेगा सीधा असर

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर आज हरे निशान में हुए। इसमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में 4.76 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टाटा मोटर्स (Tata Motors), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) और टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर 2.48 फीसदी से लेकर 3.08 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

PunjabKesari

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के सिर्फ 2 शेयर आज गिरावट के साथ इसमें बंद हुए। इसमें L&T (0.9%) और एनटीपीसी (0.44%) शामिल हैं। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!