Share Market Crash: बाजार में आई आंधी से निवेशकों के उडे़ 3.58 लाख करोड़ रुपए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Sep, 2024 05:45 PM

share market crash investors lost rs 3 58 lakh crore

आज 30 सितंबर को विदेशी निवेशकों की ओर से भारी बिकवाली के चलते शेयर बाजार में तगड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स करीब 1270 अंक टूटकर 84,299.78 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 368.10 अंक या 0.41 फीसदी लुढ़ककर 25,810.85 के स्तर पर बंद हुआ। इसके चलते शेयर बाजार...

बिजनेस डेस्कः आज 30 सितंबर को विदेशी निवेशकों की ओर से भारी बिकवाली के चलते शेयर बाजार में तगड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स करीब 1270 अंक टूटकर 84,299.78 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 368.10 अंक या 0.41 फीसदी लुढ़ककर 25,810.85 के स्तर पर बंद हुआ। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 3.58 लाख करोड़ रुपए घट गई। भारत के मुकाबले चाइनीज शेयरों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद से विदेशी निवेशक बिकवाली की है। इसके अलावा मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव ने भी बाजार के सेंटीमेंट को बिगाड़ा है। मेटल और कमोडिटी को छोड़कर बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट बैकिंग, ऑटो और रियल्टी शेयरों में देखने को मिली।

PunjabKesari

निवेशकों के ₹3.58 लाख करोड़ डूबे

इस गिरावट से निवेशकों के लाखों करोड़ रुपए डूब गए। शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप 477.93 लाख करोड़ रुपए था। सोमवार को मार्कीट बंद होने पर यह मार्कीट कैप 474.35 लाख करोड़ रुपए रह गया। ऐसे में इसमें 3.58 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

गिरावट इतनी तेज थी कि बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 5 शेयर आज हरे निशान में हुए। इसमें जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) के शेयरों में 2.82 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद एक्सिस बैंक (Axis Bank), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयर 0.22 फीसदी से लेकर 1.27 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

PunjabKesari

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 25 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शेयर 3.23 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एनटीपीसी (NTPC), टाटा स्टील (Tata Steel), टाइटन (Titan) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में 2.12 फीसदी से 3.12% तक की गिरावट देखी गई।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!