Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Jan, 2025 03:33 PM
भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार 17 जनवरी को तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 780 अंक या 1 फीसदी टूटकर 76263 अंक पर आ गया। वहीं निफ्टी करीब 211 अंकों का गोता लगातार 23,100 के स्तर पर आ गया। इसके साथ ही शेयर बाजार में पिछले 3...
बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार 17 जनवरी को तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 780 अंक या 1 फीसदी टूटकर 76263 अंक पर आ गया। वहीं निफ्टी करीब 211 अंकों का गोता लगातार 23,100 के स्तर पर आ गया। इसके साथ ही शेयर बाजार में पिछले 3 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला भी थम गया। खासतौर से आईटी और बैकिंग शेयरों में आज अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी जैसे कुछ बड़े शेयरों में तेजी रही, जिससे इंडेक्स को कुछ सपोर्ट मिला।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 423 अंक की गिरावट के साथ 76,619 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी में भी 108 अंक की गिरावट रही, ये 23,203 के स्तर पर बंद हुआ।
इन 4 वजहों से आई गिरावट
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ओर से बिकवाली
विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से पैसे निकालना जारी रखा है। गुरुवार को उन्होंने ₹4,341.95 करोड़ के शेयर बेचे। एनालिस्ट्स का कहना है कि FIIs की लगातार निकासी निवेशकों के मनोबल को कमजोर कर रही है और बाजार पर नकारात्मक दबाव डाल रही है।
तीसरी तिमाही के मिलेजुले संकेत
इंफोसिस के शेयर आज कारोबार के दौरान 6 फीसदी तक गिर गए। इससे पहले न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) पर सूचीबद्ध इसकी अमेरिकी डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADRs) में भी इतनी गिरावट देखी गई। इस दिग्गज आईटी कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे अनुमानों से बेहतर थे, लेकिन इसने चौथी तिमाही के दौरान रेवेन्यू ग्रोथ में कमजोरी का अनुमान जताया है, जिसने निवेशकों की चिंता बढ़ा है।
इसके अलावा एक्सिस बैंक के शेयर पर भी बिकवाली का दबाव रहा, क्योंकि दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने इसके टारगेट प्राइस में कटौती की है। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड में रिसर्च वर्टिकल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अजीत मिश्रा ने कहा, 'FIIs की बिकवाली और कमजोर अर्निंग्स के चलते बाजार के मनोबल पर असर पड़ रहा है।' उन्होंने कहा, 'आईटी और बैंकिंग सेक्टर की बड़ी कंपनियों में दबाव के कारण सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट आ रही है। हालांकि रिलायंस, आईटीसी और एलएंडटी जैसे शेयरों से इंडेक्स को कुछ सपोर्ट मिल रहा है।'
ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले ग्लोबल अनिश्चितता
निवेशकों ने सोमवार को होने वाले डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले सतर्क रुख अपनाया। ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद कई ट्रेड पॉलिसी को लागू करने की बात कही हैं, जिसने दूसरे देशों से आने वाले सामानों पर अधिक टैरिफ और दूसरे व्यापार प्रतिबंध शामिल हैं। इन नीतियों का ग्लोबल ट्रेड या ग्लोबल स्टॉक मार्केट्स पर क्या असर होगा, इसे लेकर बाजार चिंतित है।
टेक्निकल चार्ट पर कमजोरी के संकेत
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि 23,370 के आसपास टेक्निकल रेजिस्टेंस मजबूत बना हुआ है। उन्होंने कहा, “हालांकि 23,290 तक की वापसी संभव है, लेकिन अगर बाजार सीधे 23,250 के नीचे गिरता है, तो रिकवरी थम सकती है और निफ्टी को 23,000–22,800 के निचले स्तरों का सामना करना पड़ सकता है।”