77 रुपए का शेयर 79 पर हुआ लिस्ट, मार्केट में एंट्री करते ही लगा अपर सर्किट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Oct, 2024 10:43 AM

share of rs 77 got listed at rs 79 upper circuit was applied

लॉजिस्टिक्स कंपनी प्राणिक लॉजिस्टिक्स (Pranik Logistics) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 218 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 77 रुपए के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज

बिजनेस डेस्कः लॉजिस्टिक्स कंपनी प्राणिक लॉजिस्टिक्स (Pranik Logistics) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 218 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 77 रुपए के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 79.00 रुपए पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 2.60 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Pranik Logistics Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 82.95 रुपए (Pranik Logistics Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 7.73 फीसदी मुनाफे में हैं।

Pranik Logistics IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

प्राणिक लॉजिस्टिक्स का ₹22.47 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10-14 अक्टूबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 218.02 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 35.67 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 744.05 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 97.21 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले 29,18,400 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी टेक्नोलॉजी में निवेश, कैपिट एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने में करेगी।

Pranik Logistics के बारे में

वर्ष 2015 में बनी प्राणिक लॉजिस्टिक्स देश भर में लॉजिस्टिक्स सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके पास 86 कॉमर्शियल गाड़ियां जिसे जरूरत पड़ने पर लीज पर दिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी के पास 30 वेयरहाउसेज हैं जिसे सीधे कंपनी चलाती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 31.54 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 93.23 लाख रुपए और वित्त वर्ष 2024 में 4.07 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 41 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 67.70 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसे 1.09 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा और 22.49 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!