Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Jun, 2024 04:45 PM
लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में मोदी 3.0 की वापसी के संकेतों के चलते सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में कई रिकॉर्ड टूटे। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर खुला। मिडकैप और स्मॉल इंडेक्स ने भी लाइफटाइम हाई बनाया तो शेयर...
बिजनेस डेस्कः लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में मोदी 3.0 की वापसी के संकेतों के चलते सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में कई रिकॉर्ड टूटे। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर खुला। मिडकैप और स्मॉल इंडेक्स ने भी लाइफटाइम हाई बनाया तो शेयर बाजार में लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप एक ही दिन 13 लाख करोड़ रुपए के उछाल के साथ 425 लाख करोड़ रुपए ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है लेकिन आज के सत्र में भारतीय शेयर बाजार में एक और रिकॉर्ड बना है। स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड 3 दिग्गज कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 8 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है।
SBI 8 लाख करोड़ के क्लब में शामिल
मोदी सरकार की लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की संभावनाओं के चलते देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक का स्टॉक करीब 10 फीसदी के उछाल के साथ 912.10 रुपए के लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा है। ये पहला मौका है जब एसबीआई का शेयर 900 रुपए के पार गया है। एसबीआई का शेयर 9.12 फीसदी के उछाल के साथ 905.80 रुपए पर बंद हुआ। स्टॉक में इस तेजी के बाद पहली बार एसबीआई का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपए को पार करते हुए 808,391.35 करोड़ रुपए पर जा पहुंचा है।
ICICI Bank का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ के पार
एसबीआई ही नहीं निजी क्षेत्र की दूसरी बड़ी आईसीआईसीआई बैंक भी 8 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप के क्लब में शामिल हो गई है। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर भी 1171 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है। आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 818,810.86 करोड़ रुपए पर जा पहुंचा है। वैसे एचडीएफसी बैंक 11.96 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ सबसे वैल्यूएबल बैंक है।
भारती एयरटेल भी 8 लाख करोड़ क्लब में
आज के कारोबार में देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल भी 8 लाख करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है। भारती एयरटेल का स्टॉक पहली बार 1420 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है। एयरटेल का मार्केट कैप 805,665 करोड़ रुपए पर जा पहुंचा है।