अडानी की कंपनियों के शेयरों में उछाल, अडानी ग्रीन एनर्जी 11% चढ़ा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Jun, 2024 05:53 PM

shares of adani companies surge adani green energy rises 11

अडानी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से नौ के शेयर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए। इससे पहले मंगलवार को चुनाव नतीजों की घोषणा के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। बीएसई पर अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 11.01 प्रतिशत, अडानी...

नई दिल्लीः अडानी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से नौ के शेयर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए। इससे पहले मंगलवार को चुनाव नतीजों की घोषणा के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। बीएसई पर अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 11.01 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स में 8.59 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 7.47 प्रतिशत तथा समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में 6.02 प्रतिशत की तेजी आई। एसीसी का शेयर 5.20 प्रतिशत, एनडीटीवी 3.26 प्रतिशत, अडानी टोटल गैस 2.67 प्रतिशत, अडानी विल्मर 0.77 प्रतिशत तथा अडानी पावर का शेयर 0.32 प्रतिशत चढ़ गया। 

दिन में कारोबार के दौरान अडानी ग्रीन के शेयर में 12.24 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स में 9.62 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 7.95 प्रतिशत, अडानी पावर में 7.54 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज में 7.22 प्रतिशत, अडानी टोटल में 6.40 प्रतिशत, एसीसी में 6.17 प्रतिशत, एनडीटीवी में 5.82 प्रतिशत और अडानी विल्मर में 2.23 प्रतिशत का उछाल आया। हालांकि, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में 2.58 प्रतिशत की गिरावट आई। 

बुधवार को कारोबार बंद होने पर अडानी समूह की नौ कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 15,57,765.43 करोड़ रुपये था। मंगलवार की गिरावट से उबरते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2,303.19 अंक उछलकर 74,382.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 2,455.77 अंक बढ़कर 74,534.82 अंक पर पहुंच गया था। हालांकि, भाजपा को लोकसभा चुनाव में बहुमत नहीं मिल सका लेकिन पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 543 में से 293 सीटें हासिल कीं। निचले सदन में बहुमत का आंकड़ा 272 है।
 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!