Auto Companies Shares Fall: ट्रंप के टैरिफ फैसले से टूट गए ऑटो कंपनियों के शेयर, टाटा मोटर्स में भारी गिरावट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Mar, 2025 10:44 AM

shares of auto companies crashed due to trump s tariff decision

अमेरिका द्वारा इम्पोर्टेड कारों और हल्के ट्रकों पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट देखी जा रही है। बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर शुरुआती कारोबार में 6.31% गिरकर 661.35 रुपए तक आ गया। पिछले सत्र में यह 707.95...

बिजनेस डेस्कः अमेरिका द्वारा इम्पोर्टेड कारों और हल्के ट्रकों पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट देखी जा रही है। बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर शुरुआती कारोबार में 6.31% गिरकर 661.35 रुपए तक आ गया। पिछले सत्र में यह 707.95 रुपए पर बंद हुआ था और आज 673.95 रुपए पर खुला।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि यह टैरिफ अगले हफ्ते से लागू होगा। अमेरिका टाटा मोटर्स की सहयोगी कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) के लिए एक प्रमुख बाजार है, जहां से कंपनी की कुल बिक्री का 22% आता है। टाटा मोटर्स के शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,179.05 रुपए है।

शेयर बाजार पर असर

टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत पिछले एक साल में 28.18% गिरी है और कंपनी का प्रदर्शन अपने सेक्टर से 33.35% कम रहा है। हालांकि, पिछले तीन साल में इस स्टॉक ने 63.91% का रिटर्न दिया है। ऑटो कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी Samvardhana Motherson International Ltd के शेयरों में भी भारी गिरावट आई, जो 7% गिरकर 124.75 रुपए तक पहुंच गया।

गुरुवार को जापान में भी ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई:

  • टोयोटा: 3.5% गिरावट
  • निसान: 2.5% गिरावट
  • होंडा: 3.1% गिरावट
  • मित्सुबिशी मोटर्स: 4.5% गिरावट
  • माज़दा: 5.9% गिरावट
  • सुबारू: 6.1% गिरावट
  • दक्षिण कोरिया में भी हुंडई के शेयर 2.7% गिरे
     

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!