निवेशकों ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि, Tata Group की कंपनियों के शेयरों में तेजी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Oct, 2024 12:39 PM

shares of tata group companies rose

टाटा समूह की कंपनियों के शेयरों में बृहस्पतिवार को 10 प्रतिशत तक की तेजी आई, जिसमें टाटा केमिकल्स और टाटा टेलीसर्विसेज ने सबसे अधिक बढ़त दर्ज की। टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार देर रात 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

बिजनेस डेस्कः टाटा समूह की कंपनियों के शेयरों में बृहस्पतिवार को 10 प्रतिशत तक की तेजी आई, जिसमें टाटा केमिकल्स और टाटा टेलीसर्विसेज ने सबसे अधिक बढ़त दर्ज की। टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार देर रात 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार, वी. के. विजयकुमार ने कहा, "निवेशक टीसीएस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर और इंडियन होटल्स जैसे शेयरों को खरीदकर रतन टाटा और उनके द्वारा निर्मित महान कॉर्पोरेट साम्राज्य को श्रद्धांजलि दे सकते हैं।" उन्होंने कहा कि "रतन टाटा ने समूह की वृद्धि को आगे बढ़ाते हुए भारत की वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया और लाखों साधारण निवेशकों को इस महान व्यक्ति के दृष्टिकोण से लाभ मिला।"

बीएसई सेंसेक्स पर टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन का शेयर 10.47 प्रतिशत बढ़कर 7,235.80 रुपए पर, टाटा केमिकल्स का शेयर 6.26 प्रतिशत बढ़कर 1,174.85 रुपये पर, टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र का शेयर 5.84 प्रतिशत बढ़कर 83.77 रुपए पर, टाटा एलेक्सी का शेयर 3.37 प्रतिशत बढ़कर 7,867.80 रुपए पर और टाटा पावर का शेयर 2.56 प्रतिशत बढ़कर 472.70 रुपए पर पहुंच गया।

टाटा टेक्नोलॉजीज, रैलिस इंडिया, नेल्को, तेजस नेटवर्क्स, ताजजीवीके होटल्स एंड रिसॉर्ट्स और इंडियन होटल्स एंड कंपनी के शेयरों में भी तेजी आई। वहीं, बीएसई सेंसेक्स पर टाटा स्टील का शेयर 0.91 प्रतिशत, टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर 0.84 प्रतिशत, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का शेयर 0.21 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शेयर 0.17 प्रतिशत, वोल्टास का शेयर 0.24 प्रतिशत और ऑटोमोटिव स्टैम्पलिंग्स एंड असेंबलीज का शेयर 0.23 प्रतिशत चढ़ा।

हालांकि, टाटा समूह की खुदरा कंपनी ट्रेंट का शेयर 0.90 प्रतिशत गिरकर 8,146.35 रुपए पर, टाइटन का शेयर 0.81 प्रतिशत गिरकर 3,465.80 रुपए और टाटा मोटर्स का शेयर 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 935.35 रुपए प्रति शेयर पर आ गया। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को दोपहर के कारोबार में 198.28 अंक या 0.24 प्रतिशत उछलकर 81,665.38 अंक पर रहा। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!