6 रुपए से कम कीमत वाले शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, 1 लाख का बनाया ₹1.09 करोड़

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Mar, 2025 12:01 PM

shares priced less than rs 6 made investors millionaires

शेयर बाजार में कई मल्टीबैगर स्टॉक्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं लेकिन सही स्टॉक चुनना हमेशा आसान नहीं होता। अगर आप रिसर्च और धैर्य के साथ सही स्टॉक में निवेश करते हैं, तो यह आपकी दौलत कई गुना बढ़ा सकता है। ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक है CG...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में कई मल्टीबैगर स्टॉक्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं लेकिन सही स्टॉक चुनना हमेशा आसान नहीं होता। अगर आप रिसर्च और धैर्य के साथ सही स्टॉक में निवेश करते हैं, तो यह आपकी दौलत कई गुना बढ़ा सकता है। ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक है CG Power and Industrial Solutions, जिसने बीते वर्षों में शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने 10,923% का तगड़ा उछाल दर्ज किया है।

5 साल में 1 लाख का बना ₹1.09 करोड़

  • 2020 में इस शेयर की कीमत मात्र ₹5.85 थी लेकिन अब यह ₹654.70 (BSE) पर ट्रेड कर रहा है।
  • अगर किसी ने 5 साल पहले ₹1 लाख निवेश किए होते, तो आज यह रकम ₹1.09 करोड़ हो गई होती।

25 सालों में 13,987% का रिटर्न

  • पिछले 1 साल में शेयर ने 35% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
  • हालांकि, 6 महीनों में इसमें 12.46% की गिरावट देखी गई, लेकिन पिछले 1 महीने में स्टॉक 11.37% चढ़ा है।
  • 5 साल में इस स्टॉक ने 11,078.63% की तेजी दिखाई है।

कंपनी दे रही 1.30 रुपए का डिविडेंड

  • CG Power ने 18 मार्च 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में 1.30 रुपए प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
  • यह शेयर की फेस वैल्यू (₹2) का 65% है।
  • 22 मार्च 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है यानी जिन निवेशकों के पास उस दिन तक यह शेयर होंगे, वे डिविडेंड के हकदार होंगे।
  • डिविडेंड का भुगतान 16 अप्रैल 2025 या उसके बाद किया जाएगा।

क्या अब भी निवेश का मौका है?

विश्लेषकों के मुताबिक, CG Power का मजबूत फंडामेंटल और ग्रोथ पोटेंशियल इसे एक आकर्षक स्टॉक बनाते हैं। हालांकि, हाल के उतार-चढ़ाव को देखते हुए निवेशकों को सावधानी से फैसले लेने की सलाह दी जाती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!