Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Feb, 2025 04:24 PM
भारतीय रुपए में रिकॉर्ड गिरावट के बीच मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह के कारोबार में सोने में गिरावट देखी गई थी। दोपहर के बाद MCX पर सोना और चांदी दोनों के वायदा भाव में तेज उछाल आया है। खबर लिखे जाने के समय सोने का भाव 82,725 (+51%) रुपए की...
बिजनेस डेस्कः भारतीय रुपए में रिकॉर्ड गिरावट के बीच मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह के कारोबार में सोने में गिरावट देखी गई थी। दोपहर के बाद MCX पर सोना और चांदी दोनों के वायदा भाव में तेज उछाल आया है। खबर लिखे जाने के समय सोने का भाव 82,725 (+51%) रुपए की ऊंचाई पर पहुंच गया। जबकि चांदी की बात करें तो यह 93,684 (+0.50%) रुपए पर कारोबार कर रही थी। 1 फरवरी यानी शनिवार को सोने ने 83,360 रुपए प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई बनाया था। उधर घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) सोमवार को शुरुआती कारोबार में हल्की मजबूती के साथ 82,089 रुपए के भाव पर देखा गया।
सोने में तेजी का कारण
भारतीय रुपए में रिकॉर्ड गिरावट के चलते घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में मजबूती देखी जा रही है। अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले रुपया आज 67 पैसे टूटकर 87.29 के नए निचले स्तर पर पहुंच गया, जिससे सोने के आयात की लागत बढ़ गई। इस साल अब तक रुपया डॉलर के मुकाबले 1.8% से अधिक कमजोर हो चुका है, जिसका सीधा असर सोने की घरेलू कीमतों पर पड़ा है।
दूसरी ओर अमेरिकी डॉलर में मजबूती और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में सीमित कटौती की संभावनाओं के बीच ग्लोबल मार्केट में सोना कमजोर हुआ है। हालांकि बीते शुक्रवार को स्पॉट गोल्ड और यूएस बेंचमार्क गोल्ड फ्यूचर्स क्रमश: 2,817.23 और 2,862.90 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंचे, जिससे यह लगातार 5वें हफ्ते तेजी बनाए रखने में सफल रहा।
अमेरिका द्वारा चीन, कनाडा और मेक्सिको से आयात पर नई टैरिफ ड्यूटी लगाने की घोषणा के बाद अमेरिकी डॉलर में मजबूती देखी गई है। इस कदम से वैश्विक व्यापार युद्ध (Trade War) की आशंका भी बढ़ गई है, जिससे महंगाई को लेकर बाजार में चिंता गहराई है। नतीजतन, गोल्ड में मुनाफावसूली देखी गई है।
हालांकि, जानकारों का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितता के माहौल में सोना एक सुरक्षित निवेश विकल्प (Safe-Haven) बना रहेगा। सेंट्रल बैंकों की तरफ से बढ़ती खरीदारी और निवेश मांग भी सोने की कीमतों को सपोर्ट दे रही है, जिससे आने वाले दिनों में सोने की मांग और कीमतों में तेजी की संभावना है।
घरेलू स्पॉट मार्केट
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) सोमवार को शुरुआती कारोबार में पिछले दिन (शुक्रवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 8 रुपए चढ़कर 82,094 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया। शुक्रवार 31 जनवरी को कारोबार की समाप्ति पर यह 82,086 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया जबकि शुरुआती कारोबार में इसने 82,165 का रिकॉर्ड हाई बनाया था।
ग्लोबल मार्केट
शुक्रवार की रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद ग्लोबल मार्केट में आज सोना टूटा है। आज कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,804.79 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,772.38 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.10 फीसदी की नरमी के साथ 2,798.21 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX FEB′25) भी आज कारोबार के दौरान 2,861.50 डॉलर और 2,802.20 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 2,830.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले स्पॉट गोल्ड और यूएस बेंचमार्क गोल्ड फ्यूचर्स हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को क्रमश: 2,817.23 और 2,862.90 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गए।