Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Dec, 2017 09:11 PM
उनका इस्तीफा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा कंपनी का ई-केवाईसी लाइसेंस निलंबित किए जाने के बाद हुआ है
नई दिल्लीः नई दिल्लीः एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि अरोड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा कंपनी का ई-केवाईसी लाइसेंस निलंबित किए जाने के बाद हुआ है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘शशि ने एयरटेल से बाहर करियर संभावनाओं के चलते अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय किया है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।’’ अरोड़ा वर्ष 2006 से एयरटेल में शीर्ष पदों पर कार्यरत थे। उन्हें एयरटेल पेमेंट्स बैंक का प्रमुख एक जून 2016 को बनाया गया।
उल्लेखनीय है कि उनका इस्तीफा हाल ही में भारती एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक का ई-केवाईसी लाइसेंस आधार जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा निलंबित किए जाने के बाद सामने आया है। ई-केवाईसी प्रणाली में कंपनी को आधार का उपयोग करके ग्राहकों की पहचान पुष्ट करने की सुविधा मिलती है।