Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Apr, 2025 09:57 AM
वित्त वर्ष 2025-2026 के पहले कारोबारी दिन सोना खरीदने वालों को झटका लगा है। मंगलवार (1 अप्रैल) को MCX पर सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आई है। सोना इस समय 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 91,341 रुपए के नए लेवल पर पहुंच गया है जबकि चांदी 0.76 फीसदी की तेजी...
बिजनेस डेस्कः वित्त वर्ष 2025-2026 के पहले कारोबारी दिन सोना खरीदने वालों को झटका लगा है। मंगलवार (1 अप्रैल) को MCX पर सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आई है। सोना इस समय 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 91,341 रुपए के नए लेवल पर पहुंच गया है जबकि चांदी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 1,00,821 रुपए प्रति किग्रा पर है।
इससे पहले 31 मार्च यानि सोमवार को ईद-उल-फितर के अवसर पर शेयर, मुद्रा, जिंस बाजार बंद थे। 28 मार्च यानि शुक्रवार को सोने का बंद भाव 89,652 रुपए प्रति 10 ग्राम था, ये 0.04 फीसदी टूटा था। चांदी की बात करें तो इसमें 0.02 फीसदी की तेजी थी, ये 1,00,480 रुपए प्रति किग्रा था।
Comex पर सोमवार को सोने की कीमतों ने इतिहास रचते हुए पहली बार 3,100 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार कर लिया। Spot gold की कीमत बढ़कर 3,106.50 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर था।