Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Oct, 2024 01:25 PM
त्योहारी सीजन के बीच सोने के भाव में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। इसी सिलसिले में आज यानी शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (99.9% शुद्धता) सोने का भाव 1150 रुपए की ताजा बढ़ोतरी के साथ 78,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।...
बिजनेस डेस्कः त्योहारी सीजन के बीच सोने के भाव में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। इसी सिलसिले में आज यानी शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (99.9% शुद्धता) सोने का भाव 1150 रुपए की ताजा बढ़ोतरी के साथ 78,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्लोबल लेवल पर पॉजिटिव ट्रेंड के बीच आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से सोने के भाव में ये तेजी आई है। आज की इस ताजा बढ़ोतरी के बाद सोने की कीमतें अपने ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गई हैं।
यह भी पढ़ेंः इस शेयर ने 5 महीने में ही निवेशकों की कर दी मौज, दिया छप्परफाड़ रिटर्न
93,000 रुपए पर पहुंचा चांदी का दाम
इससे पहले गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 77,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। शुक्रवार को चांदी की कीमत भी 1500 रुपए के उछाल के साथ 93,000 रुपए प्रति किलो हो गई। चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को चांदी 91,500 रुपए प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।
यह भी पढ़ेंः फूड ऑयल पर पड़ी महंगाई की मार, Palm Oil का आयात 33% घटा, जानें कहां पहुंची कीमत
बताते चलें कि सोने के भाव में लगातार 3 दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही थी। तीन दिन की गिरावट के बाद 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1150 रुपए उछलकर 78,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना पिछले कारोबारी सत्र में 76,950 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। व्यापारियों ने कहा कि स्थानीय मांग में तेजी के साथ-साथ पॉजिटिव ग्लोबल ट्रेंड से सोने की कीमतों में तेजी आई है।