Edited By jyoti choudhary,Updated: 31 Dec, 2024 10:19 AM
साल के आखिरी और कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सोना खरीदने वालों को झटका लगा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) आज 31 दिसंबर को सोने का भाव (Gold Price) में तेजी आई है, ये मामूली तेजी के साथ 76,292 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव (Silver Price) में...
बिजनेस डेस्कः साल के आखिरी और कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सोना खरीदने वालों को झटका लगा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) आज 31 दिसंबर को सोने का भाव (Gold Price) में तेजी आई है, ये मामूली तेजी के साथ 76,292 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव (Silver Price) में 0.27 फीसदी की गिरावट आई है, ये 87,295 रुपए पर कारोबार कर रही है।
मोतीलाल ओसवाल का कमोडिटीज आउटलुक 2025
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Motilal Oswal Financial Services Ltd) ने कमोडिटीज आउटलुक 2025 (Commodities Outlook 2025) के नाम से एक नोट जारी किया है। इस नोट में ब्रोकरेज हाउस ने कहा, साल 2025 में भी सोने और चांदी का आउटलुक पॉजिटिव बना रहेगा।
86000 रुपए तक जा सकता है सोना
अपनी रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 2025 में घरेलू मार्केट में सोने के दामों के 81000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक छूने की भविष्यवाणी की है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि अगले दो सालों में सोने का भाव 86000 रुपए तक जा सकता है। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक कॉमेक्स पर मध्यम अवधि में गोल्ड प्राइसेज 2830 डॉलर प्रति औंस और लंबी अवधि मे 3000 डॉलर प्रति औंस और उससे ज्यादा ऊपर जा सकता है।
चांदी जा सकता है 125000 रुपए तक
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने चांदी को लेकर अपने नोट में कहा कि चांदी के दामों में भले ही गिरावट आई हो लेकिन ये अगले तेजी से पहले केवल सांस ले रहा है। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक वो मध्यम से लंबी अवधि के लिए चांदी पर बेहद पॉजिटिव है। नोट के मुताबिक घरेलूमार्केट में चांदी का भाव 1,11,111 रुपए से लेकर 1,25,000 रुपए प्रति किलो तक जा सकता है। चांदी के लिए सपोर्ट प्राइस 85000 - 86000 रुपए प्रति किलो है। 12-15 महीने की अवधि को ध्यान में रखते हुए चांदी खरीदने की सलाह निवेशकों को ब्रोकरेज हाउस ने दी है।