सिग्नेचर ग्लोबल तीन साल में 50,000 करोड़ रुपए की आवासीय परियोजनाएं लाएगी: चेयरमैन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Nov, 2024 10:27 AM

signature global will launch residential projects worth rs 50 000 crore

रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड ने मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच अपनी विस्तार योजना के तहत अगले तीन वर्षों में दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में 50,000 करोड़ रुपए की कई आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना बनाई है। शेयर बाजारों पर...

नई दिल्लीः रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड ने मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच अपनी विस्तार योजना के तहत अगले तीन वर्षों में दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में 50,000 करोड़ रुपए की कई आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना बनाई है। शेयर बाजारों पर सूचीबद्ध सिग्नेचर ग्लोबल देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। इसने पिछले वित्त वर्ष में 7,200 करोड़ रुपए की संपत्तियां बेचीं और चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये का बिक्री लक्ष्य रखा है। 

सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि गुरुग्राम में आवास की मांग मजबूत बनी हुई है, और कंपनी अधिक परियोजनाएं शुरू करके और नए भूखंड हासिल करके अपनी उपस्थिति का विस्तार करना जारी रखेगी। उन्होंने कहा, “हमारे पास आगामी परियोजनाओं में मजबूत संभावनाएं हैं। हम अगले तीन वर्षों में 50,000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू करने का लक्ष्य बना रहे हैं।” 

अग्रवाल ने बताया कि कंपनी ने पहले ही गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में कई परियोजनाएं शुरू करने के लिए जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। अग्रवाल ने कहा, “हमने चालू वित्त वर्ष के दौरान 16,000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं लाने का लक्ष्य दिया है। हमने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 9,000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू की है और चालू तिमाही में करीब 5,000 करोड़ रुपए की संपत्ति बाजार में उतारी है।" 
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!