Siri पर जासूसी के आरोप! Apple को चुकाना होगा ₹790 करोड़ मुआवजा, जानिए पूरा मामला

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Jan, 2025 04:21 PM

siri accused of spying apple will have to pay 790 crore compensation

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दुनिया की दिग्गज कंपनी Apple ने अपने वर्चुअल असिस्टेंट Siri के माध्यम से जासूसी करने के आरोप में 95 मिलियन डॉलर का जुर्माना भरने पर सहमति जताई है। भारतीय रुपए के हिसाब से यह करीब 790 करोड़ रुपए के आस-पास बैठता है।

बिजनेस डेस्कः टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दुनिया की दिग्गज कंपनी Apple ने अपने वर्चुअल असिस्टेंट Siri के माध्यम से जासूसी करने के आरोप में 95 मिलियन डॉलर का जुर्माना भरने पर सहमति जताई है। भारतीय रुपए के हिसाब से यह करीब 790 करोड़ रुपए के आस-पास बैठता है।

कैलिफोर्निया के ऑकलैंड के फेडरल कोर्ट 5 साल पुराने इस मामले के मुकदमे का समाधान करेगा, जिसमें आरोप लगाया गया था कि Apple ने एक दशक से अधिक समय तक Iphone और दूसरे वर्चुअल असिस्टेंट से लैस डिवाइस के माध्यम से बातचीत को रिकॉर्ड करने के लिए Siri का इस्तेमाल किया।

आरोप यह भी था कि Siri के माध्यम से बातचीत तब भी रिकॉर्ड की गई, जब यूजर्स ने Siri को अपने डिवाइस में एक्टिवेट नहीं किया था। यूजर्स की बातचीत को न सिर्फ एप्पल द्वारा स्टोर किया गया, बल्कि कथित तौर पर तीसरे पक्षों के साथ शेयर भी किया गया।

क्या है Apple का पक्ष

बता दें कि लंबे समय से Apple यूजर्स की गोपनीयता की रक्षा करने का दावा करते आया है। कंपनी के CEO टिम कुक अक्सर मौलिक अधिकारों को संरक्षित करने की बात करते हैं लेकिन यह आरोप कंपनी पर एक सवाल खड़ा करती है। हालांकि, Apple ने इस समझौते के साथ यह भी कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। कंपनी ने आरोपों को खारिज करते हुए किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है।

इस समझौते के तहत 95 मिलियन डॉलर का फंड तैयार किया जाएगा, जिसके जरिए प्रभावित यूजर्स को प्रति डिवाइस अधिकतम 20 डॉलर का भुगतान किया जाएगा। यदि इस इस समझौते को मंजूरी मिल जाती है तो 17 सितंबर 2014 से पिछले साल के अंत तक iPhone और अन्य Apple डिवाइस रखने वाले लाखों यूजर अपना दावा कर सकते हैं। साथ ही एप्पल को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उसने यूजर्स की अनजाने में रिकॉर्ड की गई बातचीत का डाटा डिलीट कर दिया है।

कोर्ट के डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, मुकदमा दायर करने वाले वकील अपनी फीस और अन्य खर्चों को कवर करने के लिए इसी राशि में से 29.6 मिलियन अमरीकी डॉलर तक की मांग कर सकते हैं। इस समझौते पर अभी अदालत की मुहर लगना बाकी है। हालांकि, एप्पल ने आधिकारिक तौर पर इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!