Small Stocks: छोटे शेयरों का शानदार प्रदर्शन, एक हफ्ते में निवेशकों को दिया 46% तक का रिटर्न

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Dec, 2024 01:24 PM

small stocks shine investors get up to 46 return in a week

शेयर बाजार ने इस हफ्ते जबरदस्त प्रदर्शन किया, जहां प्रमुख इंडेक्स 2% से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। लगातार तीसरे हफ्ते छोटे शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए निवेशकों को बड़ा फायदा पहुंचाया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) से मिले सपोर्ट और...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार ने इस हफ्ते जबरदस्त प्रदर्शन किया, जहां प्रमुख इंडेक्स 2% से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। लगातार तीसरे हफ्ते छोटे शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए निवेशकों को बड़ा फायदा पहुंचाया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) से मिले सपोर्ट और सकारात्मक संकेतों ने बाजार को मजबूती दी। इस दौरान एफआईआई शुद्ध खरीदार रहे, जबकि छोटे शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। एक हफ्ते में छोटे स्टॉक्स करीब 46 फीसदी तक बढ़े हैं।

साप्ताहिक प्रदर्शन

  • बीएसई सेंसेक्स: 1,906.33 अंक (2.38%) की बढ़त के साथ 81,709 पर बंद।
  • निफ्टी 50: 546.7 अंक की बढ़त के साथ 24,677.8 पर पहुंचा।
  • बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप: 3% की बढ़त।
  • लार्ज कैप: 2.4% की तेजी

सैक्टरल इंडेक्स

  • निफ्टी रियल्टी और पीएसयू बैंक: 5% की बढ़त।
  • मेटल और मीडिया: 4% की बढ़त।
  • निफ्टी आईटी: लगभग 4% का उछाल।

निवेश और खरीदारी

  • एफआईआई ने इस हफ्ते 11,933 करोड़ रुपए की शुद्ध इक्विटी खरीदी।
  • घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,792 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की।

सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स

इस हफ्ते 30 से अधिक शेयरों ने 15% या उससे अधिक की बढ़त दर्ज की। इनमें से 14 शेयरों ने 20%, 8 शेयरों ने 25%, और 4 शेयरों ने 30% से अधिक का उछाल दिखाया।

टॉप प्रदर्शन करने वाले शेयर

  • Lincoln Pharma: 45.91%
  • EKI Energy: 35.8%
  • Shivalik Rasayan: 34.31%
  • Goldiam International: 31.67%
  • Om Infra: 27.74%
  • AGI Greenpac: 26.67%
  • HEG: 26.61%
  • Borosil Renewables: 25.17%

निवेशकों की कमाई

छोटे और मझोले शेयरों में निवेशकों ने जमकर कमाई की। विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार में सकारात्मक माहौल और एफआईआई की सक्रियता आगे भी बाजार को गति दे सकती है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!