mahakumb

जल्द Air India के बेड़े में शामिल होंगे 500 नए जेट्स, Tata Group देने जा रहा अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर

Edited By Yaspal,Updated: 16 Jan, 2023 11:29 PM

soon 500 new jets will be included in air india s fleet

देश की एयरलाइन कंपनी Air India अब तक का अपना सबसे बड़ा ऑर्डर देने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, टाटा ग्रुप की यह एयरलाइंस जल्द ही 500 जेट्स अपने बेड़े में शामिल कर सकती है

बिजनेस डेस्कः देश की एयरलाइन कंपनी Air India अब तक का अपना सबसे बड़ा ऑर्डर देने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, टाटा ग्रुप की यह एयरलाइंस जल्द ही 500 जेट्स अपने बेड़े में शामिल कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन विमानों का ऑर्डर देने वाली है उनमें 400 छोटे जहाज और 100 बड़े जहाज शामिल हैं। इनमें एयरबस A350 s, बोइंग 787S और बोइंग 777S शामिल हो सकते हैं।  एयर इंडिया इन विमानों का ऑर्डर एयरबस और बोइंग जैसी कंपनियों को देगी।

हाल ही में विस्तारा का हुआ है विलय
बता दें, हाल ही विस्तारा एयरलाइंस के एयर इंडिया में विलय को मंजूरी मिली है। बीते साल नवंबर के महीने में भारत के एयरलाइंस उद्योग की ओर से बड़ी घोषणा कर दी गई। सिंगापुर एयरलाइन्स ने विमानन कंपनी विस्तारा का टाटा समूह की एयर इंडिया में विलय की घोषणा कर दी है। विस्तारा एयरलाइंस में टाटा समूह की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) के पास है। इस विलय सौदे के तहत एसआईए एयर इंडिया में 2,058.5 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!