स्पेक्ट्रम नीलामी 11,000 करोड़ रुपए की बोलियों के साथ समाप्त

Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Jun, 2024 01:32 PM

spectrum auction ends with bids worth rs 11 000 crore

मोबाइल रेडियो तरंग सेवाओं के लिए 96,000 करोड़ रुपए मूल्य की स्पेक्ट्रम नीलामी करीब 11,000 करोड़ रुपए की बोलियों के साथ समाप्त हुई। सरकार ने इस नीलामी में 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज, 2,500...

नई दिल्लीः मोबाइल रेडियो तरंग सेवाओं के लिए 96,000 करोड़ रुपए मूल्य की स्पेक्ट्रम नीलामी करीब 11,000 करोड़ रुपए की बोलियों के साथ समाप्त हुई। सरकार ने इस नीलामी में 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज, 2,500 मेगाहर्ट्ज, 3,300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड की पेशकश की, जिसका आधार मूल्य 96,238 करोड़ रुपए है। 

सूत्र ने कहा, ‘‘सुबह के सत्र में कोई नई बोली नहीं आई। नीलामी करीब 11,000 करोड़ रुपए की बोलियों के साथ समाप्त हुई है।'' उन्होंने बताया कि भारती एयरटेल नीलामी में सबसे बड़ी बोलीदाता के रूप में उभरी है। पिछली नीलामी 2022 में हुई थी जो सात दिन तक चली थी। उसमें 5जी दूरसंचार स्पेक्ट्रम की रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक की बिक्री हुई थी, जिसमें अरबपति मुकेश अंबानी की जियो शीर्ष बोलीदाता के रूप में उभरी थी। 

उसने सभी रेडिया तरंगों का करीब आधा हिस्सा (88,078 करोड़ रुपए मूल्य) हासिल किया था। उस समय दूरसंचार दिग्गज सुनील मित्तल की भारती एयरटेल ने 43,084 करोड़ रुपए की सफल बोली लगाई थी, जबकि वोडाफोन-आइडिया ने 18,799 करोड़ रुपए में स्पेक्ट्रम खरीदा था।  
 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!