Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Jan, 2025 11:30 AM
स्पेशल इंजीनियरिंग उपकरण बनाने वाली अग्रणी कंपनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी (Standard Glass Lining Technology) ने अपना आईपीओ 6 जनवरी को लॉन्च किया है, जो 8 जनवरी को बंद होगा। कंपनी के इस आईपीओ ने ग्रे मार्केट में काफी चर्चा बटोरी है। ₹410.05...
बिजनेस डेस्कः स्पेशल इंजीनियरिंग उपकरण बनाने वाली अग्रणी कंपनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी (Standard Glass Lining Technology) ने अपना आईपीओ 6 जनवरी को लॉन्च किया है, जो 8 जनवरी को बंद होगा। कंपनी के इस आईपीओ ने ग्रे मार्केट में काफी चर्चा बटोरी है। ₹410.05 करोड़ के इश्यू साइज के साथ यह आईपीओ निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है। इसमें 210 करोड़ रुपए वैल्यू 1.50 करोड़ के फ्रेश इश्यू के साथ और 200.05 करोड़ रुपए के 1.43 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है जबकि प्रति शेयर का प्राइस बैंड 133-140 रुपए तय किया गया। इसका न्यूनतम लॉट साइज 107 शेयरों का है।
मिल रहा है जोरदार रिस्पॉन्स
आज बिडिंग शुरू होते ही आईपीओ के लिए 13 गुना से अधिक बोली लगी। आंकड़ों के मुताबिक, निवेशकों ने 2,08,29,567 इक्विटी शेयरों के मुकाबले 72,58,72,378 इक्विटी शेयरों या 34 गुना ज्यादा शेयर्स के लिए बोलियां लगाईं। कंपनी के आईपीओ को सभी कैटेगरी में जमकर बोलियां मिलीं। रिटेल इंवेस्टर्स की हिस्सेदारी में 33 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों के लिए यह 81 गुना रहा। क्यूबीआई कैटेगरी में इसे 4.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
2012 में शुरू की गई थी यह कंपनी
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी की नींव साल 2012 में रखी गई। हैदराबाद बेस्ड यह कंपनी फार्मास्यूटिकल और केमिकल सेक्टर में इंजीनियरिंग उपकरणों का मैन्युफैक्चरर है। ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति मजबूत बनी हुई है क्योंकि इश्यू के लिए जबरदस्त बोली लगी है। पिछली बार कंपनी अनऑफिशियल मार्केट में कंपनी के प्रति शेयर की कीमत 90-95 रुपए थी, जिससे लिस्टिंग के वक्त निवेशकों से 65-67 परसेंट अधिक रिस्पॉन्स मिला। बोली लगाने के पहले दिन इसका जीएमपी करीब 95-100 रुपए था।