Edited By rajesh kumar,Updated: 10 Aug, 2020 04:05 PM
वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी स्टील स्ट्रिप्स ने सोमवार को कहा कि उसे अमेरिका से 2,37,000 डालर (1.77 करोड़ रुपये) का आर्डर प्राप्त हुआ है।
नई दिल्ली: वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी स्टील स्ट्रिप्स ने सोमवार को कहा कि उसे अमेरिका से 2,37,000 डालर (1.77 करोड़ रुपये) का आर्डर प्राप्त हुआ है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि उसने अमेरिका में केरावान ट्रेलर वाहनों के लिये 30 हजार पहियों का आर्डर प्राप्त किया है। इस आर्डर की आपूर्ति कंपनी के चेन्नई संयंत्र से सितंबर में पूरी की जायेगी।
आर्डर 2,37,000 अमेरिकी डालर का है
स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड (एसएसडब्ल्यूएल) ने कहा कि यह आर्डर 2,37,000 अमेरिकी डालर का है। भारतीय रुपये के लिहाज से करीब 175 लाख रुपये का बैठता है। कंपनी ने कहा कि बाजार के स्थिर होने के साथ ही आने वाले समय में उसे इस तरह के और भी आर्डर प्राप्त होने की उम्मीद है। कंपनी को इससे पहले पिछले सप्ताह में भी अमेरिका के ही ट्रक और केरावान ट्रेलर वाहन बाजार से 2,09,000 (1.56 करोड़ रुपये) के आर्डर प्राप्त हुये हैं। कंपनी को 13 लाख डालर के अन्य आर्डर भी अमेरिका के बाजार से प्राप्त हुये।