Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Feb, 2025 04:18 PM
![stock fell from high rs 3 168 to rs 1 874 reason for the fall](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_17_494177744market-ll.jpg)
स्पेशियलिटी केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी दीपक नाइट्राइट के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयर 15% से अधिक गिरकर 1,874 रुपए पर पहुंच गए, जो इसका 52 सप्ताह का नया निचला स्तर है। इस गिरावट की मुख्य वजह दिसंबर तिमाही के...
बिजनेस डेस्कः स्पेशियलिटी केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी दीपक नाइट्राइट के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयर 15% से अधिक गिरकर 1,874 रुपए पर पहुंच गए, जो इसका 52 सप्ताह का नया निचला स्तर है। इस गिरावट की मुख्य वजह दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे हैं। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 50% से ज्यादा घट गया, जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। दीपक नाइट्राइट के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3,168.65 रुपए रहा है लेकिन कमजोर वित्तीय प्रदर्शन के चलते इसमें भारी बिकवाली देखी गई।
51% से ज्यादा घट गया मुनाफा
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में दीपक नाइट्राइट का मुनाफा सालाना आधार पर 51.5 फीसदी घटकर 98 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 202 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.3 फीसदी घटकर 1903.4 करोड़ रुपए रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 2009.2 करोड़ रुपए था। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में दीपक नाइट्राइट का इबिट्डा सालाना आधार पर 44.7 फीसदी घटकर 168.5 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन घटकर 8.9 फीसदी पहुंच गया है।
15 साल में 12000% से ज्यादा चढ़े हैं कंपनी के शेयर
दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) के शेयर पिछले 15 साल में 12,500 फीसदी से अधिक चढ़ गए हैं। केमिकल कंपनी के शेयर 11 फरवरी 2010 को 14.85 रुपए पर थे। दीपक नाइट्राइट के शेयर 14 फरवरी 2025 को 1874 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 10 साल में दीपक नाइट्राइट के शेयरों में 2180 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले 5 साल में दीपक नाइट्राइट के शेयरों में 300 फीसदी से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 16 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 33 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं।