Stock Market Holidays on Eid: लगातार 3 दिन शेयर बाजार बंद, सोमवार को भी नहीं होगा कारोबार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Mar, 2025 01:39 PM

stock market closed for 3 consecutive days will be no trading on monday as well

भारतीय शेयर बाजार लगातार तीन दिन बंद रहेगा। 29 मार्च (शनिवार) और 30 मार्च (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश के कारण बाजार नहीं खुलेगा, जबकि 31 मार्च (सोमवार) को ईद-उल-फितर के उपलक्ष्य में बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान इक्विटी,...

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार लगातार तीन दिन बंद रहेगा। 29 मार्च (शनिवार) और 30 मार्च (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश के कारण बाजार नहीं खुलेगा, जबकि 31 मार्च (सोमवार) को ईद-उल-फितर के उपलक्ष्य में बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान इक्विटी, डेरिवेटिव और अन्य सेगमेंट में कोई लेनदेन नहीं होगा यानी अब स्टॉक मार्केट सीधा 1 अप्रैल को ओपन होगा। निवेशक अगले हफ्ते मंगलवार को ही अब सीधा कारोबार कर पाएंगे।

हालांकि ध्यान रखें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ईद उल फितर यानी 31 मार्च को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगा लेकिन शाम को 5:00 से रात को 11 या 11:30 तक एमसीएक्स इंडेक्स पर फिर से ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी।

अप्रैल में 3 दिन बंद रहेगा स्टॉक मार्केट

हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक शनिवार और रविवार के अलावा आगामी अप्रैल महीने में कुल 3 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा यानी 10 अप्रैल 2025 को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की वजह से स्टॉक मार्केट पर लेनदेन नहीं होगा।

मई, जून और जुलाई में कितने दिन बंद रहेगा बाजार?

आगामी 1 मई 2025 को महाराष्ट्र दिवस होने की वजह से स्टॉक एक्सचेंज पर किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं होगा इसके अलावा मई महीने में शनिवार और रविवार के अलावा और कोई छुट्टी नहीं पड़ रही है। मई महीने के बाद जून और जुलाई महीने में किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं है।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!