Stock Market Crash: बाजार में गिरावट के 4 कारण, इन शेयरों ने निवेशकों के डुबोए 3 लाख करोड़ रुपए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Sep, 2024 12:02 PM

stock market crash these stocks lured investors rs 3 lakh crore

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 3 लाख करोड़ रुपए घटकर 475.27 लाख करोड़ रुपए पर आ गया यानि निवेशकों को 3 लाख करोड़ का घाटा हुआ। सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग ऑटो और एनर्जी शेयरों में देखने को मिली।

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजारों में आज 30 सितंबर को जोरदार गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 1035 अंक लुढ़ककर 84,535 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी भी करीब 293 अंक टूटकर 25,885 के स्तर पर आ गया। जिसके चलते निवेशकों को करीब 3 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग ऑटो और एनर्जी शेयरों में देखने को मिली।

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 3 लाख करोड़ रुपए घटकर 475.27 लाख करोड़ रुपए पर आ गया यानि निवेशकों को 3 लाख करोड़ का घाटा हुआ।

यह भी पढ़ेंः Share Market Falls: सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 26,000 के नीचे आया

BSE के 30 में से 23 शेयर टूटे

शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर लिस्टेड टॉप-30 लार्जकैप कंपनियों में से 23 कंपनियों के शेयर खबर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। सबसे ज्यादा ICICI Bank Share टूटा था और ये 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 1283 रुपए पर पहुंच गया था। इसके अलावा Axis Bank Share में 1.63 फीसदी की गिरावट आई और ये 1251.40 रुपए पर आ गया। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस का शेयर (Reliance Share) भी 1.81 फीसदी गिरकर 2997 रुपए पर कारोबार कर रहा था। तो वहीं Tata Motors का शेयर 1.20 फीसदी टूटकर 980 रुपए पर आ गया। 

PunjabKesari

स्मालकैप और मिडकैप में भी कोहराम

BSE Midcap 189.85 अंक गिरकर 49,300 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों की बात करें, तो Phoenix Ltd Share 5.93 फीसदी फिसलकर 1773.05 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, इसके अलावा Bharti Hexacom Share में 3.46 फीसदी की गिरावट आई और ये 1449.95 रुपए पर आ गया। BHEL Share भी बुरी तरह टूटा और 3.44 फीसदी गिरकर 277.75 रुपए पर आ गया, तो वहीं MaxHealth Stock 2.48 फीसदी बिखरकर 970.65 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। 

दूसरी ओर स्मालकैप कैटेगरी देखें तो सप्ताह के पहले दिन सबसे ज्यादा गिरावट KamoPaints Share में आई और ये मार्केट खुलने के साथ ही 20 फीसदी का गोता लगाते हुए 37.32 रुपए पर आ गया। इसके अलावा RELTD Share भी 4.99 फीसदी टूटकर 139.04 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।

PunjabKesari

शेयर बाजार में गिरावट के कारण

कमजोर ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजारों में कमजोरी ने घरेलू शेयर बाजार पर दबाव डाला है। जापान के निक्केई-225 इंडेक्स में 5% से अधिक की गिरावट देखी गई, जिसका कारण लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनावों में शिगेरू इशिबा की जीत मानी जा रही है, जिन्हें जापान का अगला प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है। इसके अलावा, कोरियाई बाजारों में भी गिरावट देखी गई। अमेरिका में नैस्डैक इंडेक्स और S&P 500 भी नुकसान के साथ बंद हुए, जबकि डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली ने बाजार पर दबाव बढ़ाया है। 27 सितंबर को FII ने 1,209.10 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे और 30 सितंबर को भी बिकवाली बढ़ने का अनुमान है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार के अनुसार, चाइनीज शेयरों का बेहतर प्रदर्शन भी बिकवाली का एक कारण है, क्योंकि हैंग सेंग इंडेक्स में 18% की वृद्धि देखी गई है। चीन ने अपनी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए मॉनिटरी पॉलिसी में बदलाव किए हैं, जो निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः Gold-Silver price 30 September: MCX पर 76,000 के पार पहुंचा सोना, चांदी में भी उछाल जारी, चेक करें आज का ताजा भाव

ऊंचा वैल्यूएशन

मार्केट एनालिस्ट्स लंबे समय से ऊंचे वैल्यूएशन को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। इससे नए निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं, और कई क्षेत्रों में मुनाफावसूली देखी जा रही है। हालांकि, फंड मैनेजर संदीप अग्रवाल का मानना है कि भारत की ग्रोथ क्षमता मजबूत है और जल्द ही विदेशी निवेशकों का निवेश बाजार को री-रेट कर सकता है।

मिडिल ईस्ट में बढ़ता तनाव

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। इजराइल के हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक वरिष्ठ कमांडर की मौत हो गई है। रूस के प्रधानमंत्री के ईरान जाने की खबरें भी आ रही हैं, जिससे वैश्विक स्तर पर स्थिति और गंभीर हो सकती है। हालांकि, फंड मैनेजर संदीप अग्रवाल का मानना है कि मिडिल ईस्ट के तनाव से बाजार में केवल मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है।
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!