चौथे दिन औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, निवेशकों के डूबे इतने लाख करोड़ रुपए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 May, 2024 04:40 PM

stock market fell down on the fourth day investors lost so many

लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले शेयर बाजार में बिकवाली हावी है। बुधवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 667.55 अंक टूटकर 74,502.90 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 183.45 अंक टूटकर 22,704.70 अंक पर बंद हुआ। चार...

बिजनेस डेस्कः लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले शेयर बाजार में बिकवाली हावी है। बुधवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 667.55 अंक टूटकर 74,502.90 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 183.45 अंक टूटकर 22,704.70 अंक पर बंद हुआ। चार दिनों में निवेशकों को 5 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं आज के सत्र में निवेशकों के 1.83 लाख करोड़ रुपए डूब गए। आज के कारोबार में बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट रही। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से पावर ग्रिड, नेस्ले, सन फार्मा, आईटीसी और इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी रही। 

यह भी पढ़ेंः Indian Economy के लिए खुशखबरी, अमेरिका की इस रेटिंग एजेंसी ने बढ़ाया आउटलुक

निवेशकों के चार दिन में 5 लाख करोड़ से अधिक डूबे 

शेयर बाजार में लगातार गिरावट के कारण निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज (29 मई) घटकर 415.09 लाख करोड़ रुपए आ गया, जो कि इसके पिछले दिन यानि मंगलवार को 416.92 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह आज निवेशकों को करीब 1.83 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

आपको बता दें कि बीते चार दिनों में निवेशकों को 5 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया है। दरअसल, 23 मई को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 4,20,22,635.90 करोड़ था जो 29 मई को घटकर 4,15,09,990.13 करोड़ रुपए रह गया। इस तरह निवेशकों को करीब 512,645.77 करोड़ का नुकसान हुआ है। 

यह भी पढ़ेंः टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी खबर: 31 मई तक नहीं किया पैन को आधार से लिंक तो भरना पड़ेगा अधिक टैक्स

वैश्विक बाजारों में भी गिरावट 

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84.40 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 65.57 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर खरीदे। 

यह भी पढ़ेंः फिर बढ़े सोने के दाम, चांदी की कीमत में भी बड़ा उछाल, चेक करें नई कीमत

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!