Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Dec, 2024 06:17 PM
स्टॉक मार्केट्स ने इस साल निवेशकों को 21 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। अगर आपने 2024 की शुरुआत में निफ्टी 500 इंडेक्स में एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज आपका पैसा बढ़कर 1,21,300 रुपए हो गया होता। यह तब है, जब अक्टूबर और नवंबर में स्टॉक...
बिजनेस डेस्कः स्टॉक मार्केट्स ने इस साल निवेशकों को 21 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। अगर आपने 2024 की शुरुआत में निफ्टी 500 इंडेक्स में एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज आपका पैसा बढ़कर 1,21,300 रुपए हो गया होता। यह तब है, जब अक्टूबर और नवंबर में स्टॉक मार्केट में करेक्शन आया है। अगर यह करेक्शन नहीं आया होता तो मार्केट का रिटर्न और ज्यादा रहता।
2025 में गोल्ड का प्रदर्शन भी अच्छ रहने की उम्मीद
गोल्ड ईटीएफ का रिटर्न भी 2024 में अच्छा रहा है। बीते एक साल में ज्यादातर गोल्ड ईटीएफ ने 21-22 फीसदी के बीच रिटर्न दिया है। इनमें Kotak Gold ETF, LIC Gold ETF, HDFC Gold ETF और Mirae Asset Gold ETF शामिल हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जियोपॉलिटिकल टेंशन आगे भी बने रहने के आसार हैं। इसका मतलब है कि साल 2025 में भी गोल्ड ईटीएफ का प्रदर्शन अच्छा रहेगा।
2024 के मुकाबले कम रह सकता है मार्केट का रिटर्न
अगर मॉर्गन स्टेनली की मानें तो अगला साल भी स्टॉक मार्केट के निवेशकों के लिए अच्छा रहेगा। मॉर्गन स्टेनली ने हाल में '2025 इंडिया स्ट्रेटेजी आउटलुक' नाम से एक रिपोर्ट पेश की है। उसमें 2025 में BSE Sensex में 14 फीसदी तेजी का अनुमान जताया गया है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अगले साल सेंसेक्स 93,000 प्वाइंट्स तक जा सकता है।