mahakumb

Sensex-Nifty लाल निशान में, Airtel-RIL में तेजी, IndusInd बैंक के शेयर ने भी अचानक बदली चाल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Mar, 2025 10:38 AM

stock market in red airtel ril up indusind bank stock also changed

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market of India) में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्स-निफ्टी अचानक रेड जोन में चले गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 250 अंकों की बढ़त के साथ खुला लेकिन कुछ ही मिनटों में यह...

बिजनेस डेस्कः बुधवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market of India) में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्स-निफ्टी अचानक रेड जोन में चले गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 250 अंकों की बढ़त के साथ खुला लेकिन कुछ ही मिनटों में यह लगभग 100 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करने लगा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी हरे निशान में खुलने के बाद गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा।

मार्केट के उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई की लार्जकैप कंपनियों में एयरटेल (Airtel) का शेयर सबसे ज्यादा तेजी में रहा, जो शुरुआती कारोबार में 3% से अधिक उछल गया। इसके अलावा, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली। वहीं, प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का शेयर लगातार तीसरे दिन दबाव में रहा और शुरुआती कारोबार में 7% से अधिक गिरावट के साथ खुला। हालांकि, बाद में इसमें तेजी देखने को मिली और यह ऊपरी स्तरों की ओर बढ़ने लगा।

इन शेयरों ने दिखाई मजबूती

लार्जकैप शेयरों में Bharti Airtel (3.65%), Tata Motors (2.85%), HDFC Bank (1.50%), Kotak Bank (1.30%), और Reliance (1%) तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। मिडकैप शेयरों में Hindustan Petroleum (3.35%) और Escorts (2.34%) ने अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि स्मॉलकैप में NACL India (7.29%), RedTape (7.13%), और PNB Housing (4.72%) तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे।

रिलायंस-एयरटेल में तेजी की वजह

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और सुनील भारती मित्तल की Bharti Airtel के शेयरों में उछाल की बड़ी वजह उनकी SpaceX के साथ साझेदारी है। दोनों कंपनियों ने Elon Musk की कंपनी स्टारलिंक की भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा में योगदान को लेकर डील साइन की है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा और शुरुआती कारोबार में इन कंपनियों के शेयर तेजी से चढ़ गए।

IndusInd Bank ने दिखाई जबरदस्त रिकवरी

प्राइवेट सेक्टर के IndusInd Bank के शेयरों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लगातार तीसरे दिन यह गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 7% तक टूट गया लेकिन जैसे ही बाजार में हल्की रिकवरी आई, यह बैंकिंग स्टॉक भी संभल गया और 4.50% की तेजी के साथ 685.45 रुपए पर ट्रेड करता नजर आया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!