Why Market Boom: तूफानी मूड में शेयर बाजार, Sensex 1000 अंक उछला, तेजी के 5 कारण

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Mar, 2025 03:34 PM

stock market in stormy mood 5 reasons for the boom

शेयर बाजार में लगातार छठवें कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली है। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी एक-एक प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करने में सफल रहे हैं। सेंसेक्स दिन भर 1000 अंक के आसपास कारोबार करता दिखा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1078 अंक की तेजी...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में लगातार छठवें कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली है। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी एक-एक प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करने में सफल रहे हैं। सेंसेक्स दिन भर 1000 अंक के आसपास कारोबार करता दिखा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1078 अंक की तेजी के साथ 77,984 के स्तर और निफ्टी 307 अंक की बढ़त के साथ 23658 पर बंद हुआ। 

बाजार में तेजी के कारण....

विदेशी निवेशकों की निकासी घटी, बाजार को संजीवनी

पिछले साल अक्टूबर से भारतीय शेयर बाजारों में FII (विदेशी संस्थागत निवेशक) लगातार निकासी कर रहे थे, लेकिन शुक्रवार को 7,470.36 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। यह बदलाव FTSE के मार्च रिव्यू के चलते आया है। इस वजह से घरेलू निवेशकों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है, जिससे बाजार को मजबूती मिली है।

डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत

डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया लगातार मजबूत हो रहा है। सोमवार को रुपए में 12 पैसे की बढ़त दर्ज की गई, जिससे एक डॉलर की कीमत 85.86 रुपए हो गई। वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद डॉलर में कमजोरी आई है, जिससे भारतीय बाजारों को फायदा हुआ है।

वाल स्ट्रीट की तेजी का असर

अमेरिकी बाजारों (वाल स्ट्रीट) में तेजी ने भारतीय बाजार को भी सहारा दिया है। इसकी मुख्य वजह ट्रंप के संभावित टैरिफ प्लान में धीरे-धीरे आ रही स्पष्टता मानी जा रही है। चर्चा है कि ट्रंप सिलेक्टिव टैरिफ रणनीति अपना सकते हैं, जिससे बाजारों को राहत मिल रही है।

बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त उछाल

सोमवार को निफ्टी बैंक इंडेक्स 1000 अंकों की छलांग लगाकर 51,635 के स्तर पर पहुंच गया। महिंद्रा बैंक, केनरा बैंक, और पंजाब नेशनल बैंक जैसे शेयरों में 3% से अधिक की तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक अब अपने ऑल-टाइम हाई (54,500) से महज 5-6% दूर है, जिससे निवेशकों को काफी उम्मीदें हैं।

निवेशकों का भरोसा लौटा

बाजार के जानकारों का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली का दौर खत्म हो चुका है। महंगाई के आंकड़ों में सुधार और ट्रंप की नीतियों में स्पष्टता के चलते निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है। इससे बाजार में नई मजबूती देखने को मिल रही है, जिससे आगे और तेजी की उम्मीद जताई जा रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!